इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्‍कार 22 दिसंबर से, वेबसाइट पर लें विस्‍तृत जानकारी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर यानी पहले दिन व्यवहार एवं संज्ञनात्मक केंद्र (सीबीसीएस) के लिए साक्षात्कार होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सुबह 830 बजे और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सुबह 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया 

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्‍यू 22 दिसंबर से एमएएनएनआइटी स्थित कुलपति आवास पर होगा।

 

प्रयागराज, । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार 22 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) स्थित कुलपति आवास पर बुलाया गया है। साक्षात्‍कार के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

सीबीसीएस से इ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर यानी पहले दिन व्यवहार एवं संज्ञनात्मक केंद्र (सीबीसीएस) के लिए साक्षात्कार होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सुबह 8:30 बजे और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सुबह 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया 

596 पदों के सापेक्ष होनी है भर्ती

विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के कुल 596 पदों पर भर्ती होनी है। 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पदों पर भर्ती के लिए इसी साल अक्टूबर में आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी करके अब इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीबीसीएस में सबसे कम है सीट

दरअसल, सीबीसीएस में रिक्त पदों की संख्या अन्य विषयों के मुकाबले सबसे कम है। इस वजह से विश्वविद्यालय की तरफ से सबसे पहले इसी विषय का इंटरव्यू कराया जा रहा है। अब जल्द ही अन्य विषयों का भी कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

कम अभ्यर्थियों को बुलाने पर आपत्ति

इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं। परिषद से जुड़े छात्रों का कहना है कि इंटरव्यू में कम लोगों को बुलाया जा रहा है। यह नियम के खिलाफ है। इसे लेकर फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल (एफआरसी) के निदेशक प्रोफेसर धनंजय यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

आवास पर इंटरव्यू को लेकर सवाल

तमाम छात्रों ने एमएनएनआइटी स्थित कुलपति आवास पर इंटरव्यू कराए जाने को लेकर सवाल उठाया है। इन छात्रों का कहना है जब दफ्तर बना है तो आवास पर इंटरव्यू क्यों कराया जा रहा है। क्या सारे कामकाज विश्वविद्यालय की जगह घर से ही निपटाए जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.