![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली। प्रेमनगर इलाके में 11 माह की बच्ची का अपहरण होने की सूचना से हड़कम्प मच गया, हालांकि देर रात पुलिस ने बच्ची को एक मजार से बरामद कर लिया। मामले की छानबीन करने के बाद पता चला कि दुधमुंही बच्ची के पिता ने ही बच्ची को अपने एक बेऔलाद दोस्त को गोद दे दिया था, पुलिस ने बच्ची के पिता को हिरासत में ले लिया है
शुक्रवार को एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना बगिया के रहने वाले अफरोज ने गुरुवार की रात अपनी 11 माह की बेटी इकरा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की पांच टीम बच्ची की तलाश में लगी थीं। पुलिस ने रात में करीब तीन बजे शाहदाना साहब की मजार से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि बच्ची के पिता अफरोज ने ही अपनी बच्ची को अपने दोस्त सर्फ़राज उर्फ टीटू को गोद दे दिया था लेकिन अफरोज ने ये बात अपनी पत्नी को नहीं बताई थी, जिसके कारण जब काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो उसकी मां मीना ने डायल 100 पर बच्ची के अपहरण की सूचना दे दी। बच्ची के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और एसएसपी समेत तमाम अफसर बच्ची की तलाश में जुट गए।इस बीच पुलिस की सक्रियता देख उसके पिता ने बच्ची को अपने दोस्त के यहां से लाकर मजार पर छोड़ दिया जहां से पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया।
बेहतर पालन पोषण के लिए दिया गोद
पुलिस की हिरासत में आए अफरोज ने बताया कि वो मीट की दुकान पर काम करता है और उसके दो बेटियां हैं इसलिए बेटियों के पालन पोषण में दिक्कत आ रही थी जिसके कारण उसने अपनी छोटी बेटी इकरा को अपने बेऔलाद दोस्त सीटू को गोद दे दिया था जिससे कि उसकी बेहतर परवरिश हो सके।