माघ मेला 2022: प्रयागराज में संगम तट को पालीथिन मुक्त करने के लिए शुरू हुआ अभियान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने संगम तट पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। उन्‍होंने नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगाई के साथ सिंगल यूज पालीथिन का प्रयाेग न करने का आग्रह सभी से आग्रह किया। दुकानदारों से आग्रह किया कि पालीथिन की जगह उसका विकल्प रख

प्रयागराज संगम तट पर स्‍वयंसेवी संस्‍था के कार्यकर्ताओं ने स्‍वच्‍छता अभियान चलाया

प्रयागराज,। प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट पर जनवरी 2022 से एक माह का माघ मेला लगेगा। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा की तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में स्वयंसेवी संगठनों ने भी नदी स्वच्छता अभियान को फिर से धार देनी शुरू की है, जिससे मेले में आने वालों में जागरूकता बनी रही। वह नदियों की स्वच्छता के साथ पर्यावरण के प्रति भी सजग रह

भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने लोगों से किया आग्रह

भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने संगम तट पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। उन्‍होंने नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगाई के साथ सिंगल यूज पालीथिन का प्रयाेग न करने का आग्रह सभी से आग्रह किया। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम संगम तट पर पालीथिन का प्रयोग पूरी तरह से रोकने में सहयोग करें। इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को जागरूक करें और वह पालीथिन की जगह क्या प्रयोग कर सकते हैं इसे भी बताएं। आम जन को सजग बनाने के लिए रैल भी निकाली गई। सभी दुकानदारों को भी इस संबंध में जागरूक किया गया। आग्रह किया गया कि पालीथिन की जगह उसका विकल्प रखें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान अनामिका चौधरी ने संगम स्नान के लिए आए लोगों को कपड़े का थैला भी बांटा। स्लोगन दिया 'एक ही नारा, एक ही काम। पालीथीन मुक्त हो

नगर निगम के जोनल अधिकारी ने पालीथिन के दुष्प्रभाव बताए

संगम तट पर मौजूद नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं ने सभी को सफाई अभियान के बारे में बताया। पालीथिन किस तरह मृदा प्रदूषण की वजह बन रही है, उसकी भी विस्तार से जानकारी दी गई। निरंतर पालीथिन का प्रयोग किन किन बीमारियों की वजह बन सकता है, यह भी बताया गया। उन्होने भी स्लोगन दिया कि 'सबका साथ हो, नदियां साफ हो'। इस मौके पर गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) की नीलम शुक्ला, अन्नपूर्णा मिश्रा, मधु, सुमन बाला, दुर्गेश नंदिनी, वंदना सोनी मौजूद रहीं। स्वयंसेवकों ने संगम तट पर मिले कचरे का निस्तारण भी कराया। लोगों से आग्रह किया कि कहीं भी थूकने, कहीं भी कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति को छोड़ें।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.