एमएसटी होने के बाद भी टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे दैनिक यात्री, जानिए ऐसा क्यों करना पड़ रहा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Indian Railway News ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट को मान्य कर दिया है। एमएसटी से बेहद कम भाड़ा अदा कर दैनिक यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया है लेकिन उनमें एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लगता है

सभी ट्रेनों में एमएसटी मान्य न होने से दैनिक यात्री हो रहे हैं परेशान

बरेली,। ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट को मान्य कर दिया है। एमएसटी से बेहद कम भाड़ा अदा कर दैनिक यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया है लेकिन उनमें एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लगता है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। दैनिक यात्रियों को एमएसटी के बाद भी रेल में सफर करने के लिए टिकट लेकर चलना पड़ रहा है। बरेली व टनकपुर की दो ट्रेनों में ही एमएसटी मान्य है।

कोरोना महामारी के बाद बरेली सिटी से गाड़ी संख्या 05339 पीलीभीत से गाड़ी संख्या 05340 बरेली सिटी को जाती है। इसमें ही मासिक सीजन टिकट मान्य है। टनकपुर के लिए भी 05341 व 05342 गाड़ी में एमएसटी मान्य है। कोरोना महामारी के बाद रेलवे ने सीमित संख्या में पैसेंजर तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया लेकिन ये अभी भी स्पेशल ट्रेन की तरह ही चल रही हैं। स्पेशल ट्रेन का मतलब है, सामान्य ट्रेन से ज्यादा किराया।

यही नहीं, इस समय रेल प्रशासन अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का ही किराया वसूल रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस में जरनल में भी आरक्षण कराने के बाद ही यात्री सफर कर सकते है। इससे दैनिक यात्रियों के लिए दिक्कत है। बरेली को जाने वाले यात्रियों को एमएसटी दो ट्रेनों में ही मान्य है। अन्य ट्रेनों में एमएसटी मान्य न होने से दैनिक यात्रियों को भी दूसरी ट्रेनों में रोजाना जनरल टिकट ले कर सफर करना पड़ रहा है। जिससे उनको दोहरा खर्च उ

एमएसटी से बेहद सस्ता होता है सफरः दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी बेहद सस्ते सफर का साधन है। बरेली- पीलीभीत के बीच दूरी 60 किलोमीटर है। इस मार्ग के लिए यदि एमएसटी बनवाया जाए तो हर महीने 270 रुपये खर्च होते हैं। जरनल टिकट बरेली के लिए एक दिन में ही इधर से 35 रुपये और उधर से 35 रुपये खर्च करने पड़ते है। एमएसटी में एक दिन में दोनों तरफ के किराये में महज नौ रुपये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों में एमएसटी मान्य नहीं होती है। एमएसटी पैसेंजर गाड़ियों के लिए ही मान्य है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.