प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर की जनसभा में हो सकती है बारिश, जानें कब है पीएम की जनसभा, उस दिन कैसा रहेगा मौसम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानी शनिवार को बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने 17 और 18 दिसंबर को बारिश होने का अनुमान जताया है

बरेली मंडल में 20 दिसंबर के बाद ठंड के साथ बढ़ेगी गलन, गिरेगा पारा।

बरेली,।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानी शनिवार को बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में मौसम खलल डाल सकता है। दरअसल, मौसम विभाग ने 17 और 18 दिसंबर को बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मोदी की जनसभा के दौरान मौसम नम रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही 20 दिसंबर के बाद घने कोहरे के साथ

बात करें ताजा मौसम की स्थिति पर तो सोमवार काे आसमान में बादल छाए रहे। रात का पारा भी 9 डिग्र्री के करीब पहुंच गया। दिन में भी बादलों की दस्तक से धूप बेदम रही। ग्रामीण कृषि मौसम इकाई की ओर से 14 से 23 दिसंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में बूंदाबांदी के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना जताई गई है। आंकड़ों में 17 दिसंबर को 3 मिमी तथा 18 दिसंबर को दो मिमी बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया। इसके बाद कोहरा के साथ गलन के संकेत दिए 

सरसों, आलू की फसलों पर प्रतिकूल प्रभावः कोहरा व गलन का सरसो, आलू समेत दलहनी व तिलहनी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़स सकता है। मौसम विशेषज्ञ डा. मनमोहन सिंह ने मौसम बदलाव के बीच सतर्कता के संकेत दिए है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिव शंकर सिंह ने कोहरा से सरसो में माहूं व आलू में अगेती झुलसा की संभावना जताई है। उन्होंने किसानों को त्वरित कीट व झुलसा के लक्षण दिखाए देने पर त्वरित उपचार की सलाह दी है।

तापमान पूर्वानुमान 

दिनांक : न्यूनतम - अधिकतम - आर्द्रता

14 दिसंबर: 9.4 - 22.7 - 29 से 49

15 दिसंबर: 8.5 - 23.1 - 28 से 50

16 दिसंबर: 7.4 - 23.4 - 27 से 45

17 दिसंबर: 9.6 - 23.0 - 20 से 47

18 दिसंबर: 6.7 - 22.8 - 44 से 51

19 दिसंबर: 6.7 - 22.8 - 29 से 42

20 दिसंबर: 6.3 - 22.3 - 24 से 38

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.