RGAन्यूज़
Omicron Variant कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है। जिस कारण शासन ने पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आइडीएसपी हाई रिस्क कंट्री यानि जहां ओमिक्रोन से ग्रसित देशों से आए लोगों की विशेष निगरानी में लगी है
आइडीएसपी की ओर से विदेश से लौटे लोगों पर रखी जा रही नजर
बरेली। : कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है। जिस कारण शासन ने पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आइडीएसपी हाई रिस्क कंट्री यानि जहां ओमिक्रोन से ग्रसित देशों से आए लोगों की विशेष निगरानी में लगी है। सोमवार को आइडीएसपी को मिली सूचना के अनुसार बीते शनिवार को विदेश से 51 लोग जिले में लौटे, इनमें से ओमिक्रोन से प्रभावित देशों से 18 लोग पहुंचे हैं। वहीं बाहरी जिलों से आठ लोग भी बरेली के पासपोर्ट पर सफर करते हुए पहुंचे। संबंधित लोगों के मूल पते पर सूचना दी जा रही है। दो लोगों से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। आईडीएसपी प्रभारी डा.अनुराग गौतम के अनुसार जो भी विदेश से लौटे हैं, उन सभी की आरटी-पीसीआर जांच संबंधी दस्तावेज चेक कर लिए गए हैं। गाइडलाइन के अनुपालन में आठ दिन बाद सभी की जांच दोबा
खिलाड़ियों के लिये गए सैंपल : रुविवि में चल रही एथलेटिक्स मीट के शुभारंभ पर सोमवार को खिलाड़ियों की जांच की गई। वहीं जिले के प्रवेश स्थल, रोडवेज बस अड्डों, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल टीमें जांच के लिए मौजूद रहीं। इंदिरा नगर के चार, राम वाटिका के चार, बहेड़ी के चार, सनसिटी से तीन, जनकपुरी के दो व सुर्खा का एक।
डेंगू और चिकनगुनिया के पीलीभीत के सैंपल पहुंचेंगे बरेली : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के तहत शासन के आदेश पर अब लोगों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट दिलाई जाएगी। इसके तहत अब जिन जिलों में डेंगू या चिकनगुनिया की जांच के लिए एलाइजा टेस्ट की सुविधा नहीं है, वो लखनऊ सैंपल नहीं भेजेंगे। बल्कि ऐसे सैंपलों की जांच सुविधायुक्त नजदीकी सरकारी अस्पताल में होगी। इस आदेश के बाद अब पीलीभीत जिले के सैंपल भी जांच के लिए बरेली पहुंचेंगे।