![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_12_2021-dead_body_22298453.jpg)
RGAन्यूज़
पुत्र के झगड़े में बीच-बचाव कराने गई वृद्धा से धक्का-मुक्की मौत। शाहगंज के दौरेठा की घटना पड़ोसी से हुआ था विवाद। शिकायत करने आ रही थी वृद्धा रास्ते में गिरकर हुई मौत। घटना के बाद दोनों परिवारों में तनाव। तनाव के चलते बस्ती में पुलिस तैनात कर द
शाहगंज के दौरेठा की घटना, पड़ोसी से हुआ था विवाद
आगरा। शाहगंज के दौरेठा में बुधवार की शाम को पुत्र से हुए झगड़े में बीच-बचाव कराने गई वृद्धा से पड़ोसी युवकों ने धक्का- मुक्की कर दी। जिसकी शिकायत करने चौकी आ रही वृद्धा ने रास्ते में गिरकर दम तोड़ दिया। वृद्धा के स्वजन ने मारपीट के चलते उसकी मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर शाहगंज योगेंद्र सिंह ने बताया कि दौरेठा निवासी मनोज और पेप्सी घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर विवाद होने लगा। उनके बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। दोनों के स्वजन भी घरों से बाहर निकल आए। मनोज की मां शिमला देवी बीच-बचाव कराने का प्रयास करने लगीं। इस दाैरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। जिससे वह गिर गईं।
वह बेटे के साथ मारपीट की शिकायत करने पृथ्वीनाथ चौकी आ रही थीं। कुछ दूर चलने के बाद गिर गईं, स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र 60 साल थी। घटना के बाद दोनों परिवारों में तनाव हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तनाव के चलते बस्ती में पुलिस तैनात कर दी है।