रक्षा हथियारों के पार्ट्स व कलपुर्जे निर्माण में एएमयू देगी आधुनिक तकनीक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के डीन प्रो. परवेज मुस्तजाब ने उद्यमियों को बताया कि उनका विश्व विद्यालय दुनियाभर में अपनी तकनीक देता था। उनके इंजीनियर छात्रों का दुनिया में डंका है। हम अलीगढ़ को ही अपना सहयोग नहीं दे रहे 

आइआइए की ताला नगरी स्थित स्पाइड लाक एंड हार्डवेयर कंपनी सभागार में बैठक हुईा।

अलीगढ़, । देश के पहले डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर के अलीगढ़ नोड के निवेशकों के लिए एएमयू आधुनिक तकनीक देगा। इस विश्व विद्यालय के इंजीनियरिंग व आधुनिकता से जुड़े छह विभागों के मुखियाओं के साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की बुधवार को ताला नगरी स्थित स्पाइड लाक एंड हार्डवेयर कंपनी सभागार में हुई बैठक आपसी सहमति बनी है।  

प्रोटोटाइप डवलप में भी एएमयू करेगी सहयो

फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के डीन प्रो. परवेज मुस्तजाब ने उद्यमियों को बताया कि उनका विश्व विद्यालय दुनियाभर में अपनी तकनीक देता था। उनके इंजीनियर छात्रों का दुनिया में डंका है। हम अलीगढ़ को ही अपना सहयोग नहीं दे रहे थे। आइआइए के अलीगढ़ चैप्टर की पहल ने ऐसा संभव कर दिखाया है। हम डिफेंस के साथ एमएसएमई व ताला हार्डवेयर को भी तकनीक उपलब्ध कराएंगे। प्रोटोटाइप डवलप में भी एएमयू सहयोग करेगी

वायरलेस चार्जर जैसी तकनीक विकसित की जाएगी

आइआइए अलीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष शलभ जिंदल व सचिव मनीष बंसल ने बताया है कि एएमयू के इंजीनियरिंग कालेज मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर, केमिकल, इलेक्ट्रिक, रोबोटिक क्लब व इनोवेशन विभागों के विभागाध्यक्षों ने तकनीक देने पर अपनी मोहर लगाई है। शिक्षण संस्थान व उद्योगों के मध्य परस्पर सहयोग तकनीक, मशीनरी के आधुनीकरण, कास्टिंग, धातु की जांच, लेब टैस्टिंग, प्रदूषण व कचरा प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उद्योगों के सतत विकास को निरंतर सक्रिय है। सेमिनार व बैठकों के जरिये उद्योगों को उड़ान भराने में एसोसिएशन सहायक होगी। वूमेन पालिटेक्निक की प्रिंसिपल डा. सलमा शाहीन ने उत्पादों की लागत मूल्य कम करने में सहयोग करेंगे। वायरलैस चार्जर जैसी तकनीक विकसित की जाएगी। चेयरमैन मैकेनिक इंजीनियरिंग के प्रो. एम मुजम्मिल ने कहा कि उत्पादों के डवलपमेंट में तीन बातों उत्पादकता, सुगमता, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होता है। 2016 से एक विभाग इलेक्ट्रिक वाहन व उनके चार्जर विकसित करने पर काम कर रहा है। एएमयू का रोबोटिक विभाग भी उद्यम के विकास को कार्य व उद्योग का सहयोग करेगा

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर एएमयू के 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के अलावा समाजसेवी डा. राजीव कुमार अग्रवाल, फेसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य मनोज कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार जिंदल, राजकुमार अग्रवाल स्पाइडर, सह सचिव आलोक झा, मीडिया प्रभारी मधुकेश जिंदल, उद्योगपति अजय पटेल, अंशुमान अग्रवाल, अमन राठी, पारस अग्रवाल, दिव्यांश सक्सेना , सार्थक सक्सेना आदि मौजूद थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.