कोरोना वायरस, आगरा में खतरा अभी है कम, एक्टिव केस मात्र रह गया एक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

AGRA Unlock News Update आगरा में गुरुवार राहत भरा रहा। कोरोना वायरस का एक भी नया केस नहीं रिपोर्ट हुआ और एक पुराने संक्रमित के ठीक हो जाने से एक्टिव केसों की संख्‍या अब बस एक रह गई है। गुरुवार को करीब छह हजार सैंपल 

आगरा में कोरोना वायरस का बस एक एक्टिव केस रह गया है।

आगरा, । आगरावासियों के लिए अच्‍छी खबर है। ओमिक्रोन का दायरा बढ़ रहा है लेकिन शहर में लोग अभी महफूज हैं। कोरोना वायरस की सैंपलिंग बढ़कर छह हजार के करीब पहुंच गई है। अच्‍छी बात ये है कि इनमें से एक भी व्‍यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। बीते पांच दिन से एक भी नया केस नहीं आया है। वहीं एक पुराना संक्रमित ठीक भी हो गया है। अब आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक एक्टिव केस है। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25771 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25312 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। गुरुवार तक 2111033 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 2105130 लोगों की जांच हो चुकी थी। मंगलवार तक 2100802 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। गुरुवार को एक दिन में कुल 5903 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है। आगरा में अब तक 1393956 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में ये है आगरा का हाल

01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक

04 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

06 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

07 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

08 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 2530

09 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

10 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

11 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25309 लोग हुए ठीक।

12 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।

13 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठ

14 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।

15 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।

16 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25312 लोग हुए ठीक।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.