अलीगढ़ प्रदर्शनी : तुलसी कुमार, काका व स्टेबिन की होगी नुमाइश में सबसे बड़ी नाइट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

नुमाइश की तैयारियां इन दिनों जाेरों पर चल रही हैं। दुकानदार अपना सामान सजाने में लगे हुए हैं। वहीं झूले सर्कस भी लगाए जा रहे हैं। प्रशासन ने नुमाइश के बड़े कार्यक्रम भी तय कर लिए हैं। इसमें तुलसी कुमार काका व स्टेबिन की सबसे बड़ी नाइट है।

कवि सम्मेलन व मुशहरा भी खास होने वाला है। मुक्तकाश व कृष्णांजिल में स्थानीय कार्यक्रम होंगे।

अलीगढ़। नुमाइश की तैयारियां इन दिनों जाेरों पर चल रही हैं। दुकानदार अपना सामान सजाने में लगे हुए हैं। वहीं, झूले, सर्कस भी लगाए जा रहे हैं। प्रशासन ने नुमाइश के बड़े कार्यक्रम भी तय कर लिए हैं। इसमें तुलसी कुमार, काका व स्टेबिन की सबसे बड़ी नाइट है। वहीं, कवि सम्मेलन व मुशहरा भी खास होने वाला है। मुक्तकाश व कृष्णांजिल में स्थानीय कार्यक्रम होंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर से कोहिनूर मंच पर कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। पहले दिन राजस्थानी नाइट होगी। इसमें मामे खान प्रस्तुति देंगे। 21 दिसंबर को अस्तित्व बैंड की प्रस्तुति होगी। 22 को सूफी सिंगर सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे। 23 दिसंबर को बालीवुड सिंगर फीमेल धवनि भानुशाली की नाइट है। 24 को टीवी स्टार नाइट है। इसमें एक्टर लीना जुमानी व आम्रपाली प्रस्तुति देंगी। 25 दिसंबर को लाफ्टर नाइट होगी। इसमें सुरेश अलबेला व परितोष त्रिपाठी प्रस्तुति देंगे। 24 दिसंबर को अलीगढ़ के डांसर सुहेल खान की नाइट है। 27 दिसंबर को बालीवुड सिंगर स्टेबिन बेन की नाइट होगी। 28 दिसंबर को क्लर्स आफ इंडिया के तहत फोक डांस आफ इंडिया की प्रस्तुति दी जाएगी। 29 को पंजाबी सिंगर अकासा की नाइट है। 30 दिसंबर को रुचिका जांगिड़ की नाइट होगी। 31 को मुशायरा होगा। एक जनवरी को अलीगढ़ स्टार अतुल पंडित की नाइट होगी। दो जनवरी को पंजाबी सिंगर काका प्रस्तुति देंगे। तीन जनवरी को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा। चार जनवरी को रैपर आरसीआर की नाइट है। पांच को बालीवुड म्यूजिक नाइट यासिर देसाई की नाइट होगी।

छह जनवरी को होगा कवि सम्‍मेलन 

छह जनवरी को कवि सम्मेलन है। इसमें विष्णु सक्सेना समेत अन्य कवि भाग लेंगे। सात जनवरी को बालीवुड सिंगर तुलसी कुमार प्रस्तुति देंगे। आठ दिसंबर को बृज नाइट में गीतांजलि वर्मा व हेतंत बृजवासी की प्रस्तुति होगी। नौ जनवरी को स्टार नाइट अभिजीत भट्टाचार्य की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन इस बार अधिकांश कलाकारों का पहली बार मौका दिया है। ऐसे में इसकी तैयारियां भी इसी तरह की जा रही हैं। प्रशासन का मकसद कार्यक्रमों का खास बनाने का है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.