RGANEWS
राम मंदिर पर संभावित बिल को लेकर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया। लेकिन श्री अंसारी का यह बयान झल्लाकर नाराजगी भरे अंदाज में था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए कानून बनता है तो हमें कोई एतराज नहीं है। हम आने वाले कानून का समर्थन करेंगे।
श्री अंसारी मंगलवार को अयोध्या स्थित अपने आवास पर मीडिया से मुखाबित थे। मुद्दई बाबरी मस्जिद श्री अंसारी ने कहा कि क्योंकि हम कानून को मानने वाले हैं, इसलिए हम बिल का समर्थन करेंगे। लेकिन देश में होना चाहिए अमन चैन। उन्होंने कहा कि यदि कानून बनने से देश में अमन चैन बना रहता है तो भाजपा जरूर कानून बनाए। हम देश का भला चाहते हैं। हमारे वालिद भी कहा करते थे कि कानून का राज होना चाहिये। 24 व 25 नवम्बर को लेकर हमने पूरी बात सरकार को बता दिया है। उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शस्त्र बांटने की बात पर कहा कि कहां क्या हो रहा है यह सरकार जाने।