![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_12_2021-akhilesh_yadav_in_etah_22314713_0.jpg)
RGAन्यूज़
अखिलेश ने पुलिस के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि बाबा ने पुलिस भी बर्बाद कर दी। पुलिस का उपयोग चुनाव के लिए किया जा रहा है हमने 100 नंबर गाड़ी दी तो बाबा ने 112 नंबर कर दिया। बाबा का हर इंतजाम फेल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा में सैनिक पड़ाव पर जनसभा करते हुए।
आगरा। एटा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि बाबा में अगर हिम्मत है तो माफियाओं की सूची जारी करें, टाप-10 माफिया भाजपा में ही निकलेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचारी है, उन्होंने जलियावाला बाग में सामने से गोली चलवाईं और वही काम किसानों पर गोली चलवाकर भाजपा ने किया है। बाबा बुलडोजर की बात करते हैं तो फिर लखीमपुर में गृह राज्यमंत्री के घर पर क्यों नहीं चलवाते, उन्होंने भी हत्याएं कराईं
यहां कई घंटे विलंब से विजय यात्रा लेकर पहुंचे सपा अध्यक्ष ने सैनिक पड़ाव में देर शाम जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब यह देखा कि सपा वाले रथ यात्रा निकाल रहे हैं तो उन्होंने भी अपनी यात्रा निकाल दी, लेकिन जिस रथ को लेकर वे चल रहे हैं वह जुगाड़ का रथ है। भाजपा के जो विकास रथ जगह-जगह दिखाई देते हैं, इनमें पहले चाऊमीन और खाने-पीने का सामान बिकता था, चाऊमीन वाले रथ को रंगकर भाजपा ने अपने रथ बना दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सड़कों के विकास के लिए नारियल फोड़ने की कोशिश करती है, लेकिन नारियल नहीं टूटते, इससे पहले सड़कें टूट जाती हैं। उन्होंने जनता से सीधा संवाद भी किया और पूछा कि खाद के लिए लाइन लग रही कि नहीं, प्रत्येक बोरी में पांच किलो खाद कम निकलती है या नहीं, किसी भी किसान का धान सरकार ने खरीदा है। यह भाजपा वाले हैं गरीबों का पैसा लूटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। बाबा लेपटाप, मोबाइल, टेबलेट देने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए बिजली उपलब्ध नहीं करा पाएंगे, वे खुद भी मोबाइल और लेपटाप चलाना नहीं
बर्बाद कर दी पुलिस
अखिलेश ने पुलिस के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि बाबा ने पुलिस भी बर्बाद कर दी। पुलिस का उपयोग चुनाव के लिए किया जा रहा है, हमने 100 नंबर गाड़ी दी तो बाबा ने 112 नंबर कर दिया। बाबा का हर इंतजाम फेल है। बाबा ने माताओं, बहनों, शिक्षामित्र, राेजगार सेवक, बेरोजगारों सभी का अपमान किया है। हमारी सरकार बनेगी तो हम पूरा सम्मान देंगे, हर समस्या का समाधान होगा। सरकार नौकरियां दे नहीं पाई ऊपर से छीन लीं।