पीएम मोदी से मिलने पर अड़े छात्र तो पुलिसवालों ने छात्रसंघ भवन पर तान दी राइफल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

। छात्र हाथ बांधकर ज्ञापन देने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आंदोलनकारियों ने पुलिस को बताया कि वह प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोका। छात्र जिद पर अड़े तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लि

प्रयागराज पुलिस ने इवि के छात्रसंघ भवन से 19 छात्रों को हिरासत में लिया

प्रयागराज,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की जिद पर अड़े छात्रों पर आखिरकार पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन से पुलिस ने मंगलवार सुबह 19 छात्रों को हिरासत में ले लिया। जब छात्रों ने पुलिस की सख्ती का विरोध शुरू किया तो पुलिसवालों ने उन पर राइफल भी तान दी। पीएम मोदी के जाने के बाद इन छात्रों को देर शाम रिहा कर दिया गया। इससे छात्र नेताओं में खासी नाराजगी बनी रही।

ज्ञापन देने जा रहे थे तभी पुलिस ने रोक लिया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में मंगलवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा। छात्र हाथ बांधकर ज्ञापन देने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आंदोलनकारियों ने पुलिस को बताया कि वह प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोका। छात्र जिद पर अड़े तो पुलिस ने सभी को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन पर राइफल भी तान दी गई।

पुलिस लाइन ले जाया गया था, देर शाम किया गया रिहा

सभी छात्रों को वज्र वाहन से पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां से देर शाम उन्हें छोड़ा गया। हिरासत में लिए जाने वालों में अजय सम्राट के अलावा हरेंद्र यादव, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, नवनीत यादव, अभिषेक यादव, मसूद अंसारी, अभिषेक द्विवेदी, मंजीत पटेल, सत्यम कुशवाहा, मो. सलमान, आदित्य यादव, सिद्धार्थ सिंह, सुधीर यादव, अभिषेक सिंह, शिवा केशरवानी, सद्दाम अंसारी, आनंद सांसद, जितेंद्र धनराज, शिवबली यादव, मो. अशफाक, अमित यादव, मो. आमिर प्रतापगढ़ी आदि शामिल रहे। इसके अलावा कई छात्रनेताओं को पुलिस ने नजरबंद भी कर दिया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.