![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_12_2021-04_12_2020-cyber_crime_in_agra_21132071_22313779.jpg)
RGAन्यूज़
1049 रुपये का सूट 60 हजार का पड़ा। भले ही आपको यह बात हैरानी भरी लग रही हो लेकिन यह सच है। मदद के लिए आनलाइन कस्टमर केयर नंबर लेना ग्राहकों को लगातार महंगा पड़ा रहा है। आये दिन आनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे
निजी अस्पताल के मैनेजर को पत्नी की पसंद का सूट खरीदना पड़ा महंगा
बरेली,। : 1049 रुपये का सूट 60 हजार का पड़ा। भले ही आपको यह बात हैरानी भरी लग रही हो लेकिन, यह सच है। मदद के लिए आनलाइन कस्टमर केयर नंबर लेना ग्राहकों को लगातार महंगा पड़ा रहा है। आय दिन आनलाइन लिये गए हेल्पलाइन नंबर से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बारादरी का है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
बारादरी के पुराना शहर निवासी कमाल अहमद खान ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में मैनेजर हैं। आठ दिसंबर को पत्नी ने आनलाइन एक सूट पंसद किया। 1049 रुपये का सूट आर्डर कर दिया। 15 दिसंबर आर्डर घर पहुंचा। पैकिंग खोली तो उसमे सूट की जगह सादा कपड़ा था। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने वापसी के लिए आनलाइन संबंधित कस्टमर केयर का नंबर लिया। फोन पर व्यक्ति ने रकम वापसी के लिए फोन पे की जानकारी हथिया
इसके बाद 60 हजार रुपये खाते से उड़ा दिये। रुपये कटने का संदेश आते ही कमाल दंग रह गए। उन्होंने तुरंत ही अकांउट ब्लाक करा दिया। मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने साइबर पुलिस को मामले के जांच के निर्देश दिये हैं। बीते दिनों ऐसे ही एक युवक को 289 रुपये का जूता हजारों रुपये का पड़ा था।