
RGANEWS
सीएमओ कार्यालय की टीम ने तीन अस्पतालों की जांच की तो वहां कई खामियां मिलीं। डेलापीर स्थित एम खान अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ प्रशिक्षित ही नहीं है। अप्रशिक्षित स्टाफ ही चिकित्सा कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं, यहां पैथालाजिस्ट भी नहीं हैं।
बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। कई कमियां मिलने के बाद सीएमओ आफिस ने अस्पताल प्रबंधक को नोटिस जारी कर दिया है और संतोषनजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। डाक्टर जावेद ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ ट्रेंड है और पैथालाजी में डाक्टर भी हैं। हो सकता है बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में कहीं कुछ कमी मिल गई है।
सौफुटा रोड स्थित फैज अस्पताल में एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम के साथ टीम में शामिल विनय समेत अन्य लोगों ने अचानक जांच की। वहां ईएमओ अनुपस्थित मिले। वहां पता चला कि जो महिला चिकित्सक वहां एमटीपी कर रही हैं उनका सीएमओ आफिस में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। इसके अलावा कई और कमियां भी मिली हैं। अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस मामले में डा. रहमान के पीए ने बताया कि कोई खास कमी नहीं मिली है। अस्पताल में थोड़ा काम चल रहा है और इसी वजह से कोई खामी रह गई होगी। हमारे पूरे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है। टीम ने रामपुर बाग स्थित नारायण अस्पताल में भी जांच की जहां बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण से टीम संतुष्ट नहीं थी। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।