बांदा में ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत, घर जाते समय हुआ हादसा, पत्नी-बेटा घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी 47 वर्षीय संतोष काफी समय से अपनी पत्नी 43 वर्षीय सोना व पुत्र 14 वर्षीय बउआ के साथ अपनी ससुराल मंडी समिति के पास रहता था। मंगलवार रात वह मजदूरी करके घर जा रहा

बांदा में हादसे में मजदूर की मौत की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा,। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से मजदूर की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गए। आरोपित चालक व ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी 47 वर्षीय संतोष काफी समय से अपनी पत्नी 43 वर्षीय सोना व पुत्र 14 वर्षीय बउआ के साथ अपनी ससुराल मंडी समिति के पास रहता था। मंगलवार रात वह मजदूरी करके घर जा रहा था। मंडी समिति के पास कुछ लोगों से बैठकर बात करने लगा। इसमें पत्नी व पुत्र उसे बुलाने गए थे। वहां से जब तीनो मंडी समिति ससुराल वाले घर जाने लगे। रास्ते में तिंदवारी की ओर से आया तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से संतोष की मौत हो गई। पत्नी सोना व पुत्र बउआ घायल हो गए। ट्रक पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया है। घायलों को पुलिस व मोहल्लेवासियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पड़ोसियों ने बताया कि उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री शादी लायक है। हादसे से स्वजन बेहाल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.