

RGAन्यूज़
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था। करीब 32 किमी मेरठ से डासना तक चौथे चरण के काम की कुल लागत 1087 करोड़ थी। चौथे चरण का काम 31 मार्च 2021 में पूरा हुआ
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लोकार्पण के लिए तैयार हो गया है।
मेरठ,। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लोकार्पण के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। 23 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने आ रहे हैं। उसी दिन इसका भी लोकार्पण कर सकते हैं, क्योंकि 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होनी है। एनएचएआई के अधिकारी दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हैं।
सभी बूथों पर टोल वसूली का ट्रायल
मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में बड़े अक्षरों से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे लिख दिया गया। टोल प्लाजा के पास सड़क पर सफेद पट्टी बनायी गई हैं। टेंट लगाने के लिए सामान भी पहुंच गया है। टोल के सभी बूथों पर टोल वसूली का ट्रायल भी चल रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली जीआर इंफ्रा कंपनी के अधिकारियों ने भी डेरा डाल दिया है। अधिकारियों की माने तो तैयारी लोकार्पण की चल रही है। केंद्रीय मंत्री एक्सप्रेस-वे के रास्ते ही सभा स्थल तक पहुंचेंगे। उससे पहले केंद्रीय मंत्री काशी टोल प्लाजा पर रू
तमाम बाधाएं आईं पर तैयार हुआ एक्सप्रेस-वे
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था। करीब 32 किमी मेरठ से डासना तक चौथे चरण के काम की कुल लागत 1087 करोड़ थी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण का काम 31 मार्च 2021 में पूरा हुआ। इस दौरान निर्माण में तमाम बाधाएं आईं। देखा जाए तो सही से काम डेढ़ साल ही हुआ है। बाकी समय तो बाधाओं से निपटने में ही निकल गया। भूमि अधिग्रहण, मुआवजे व सर्विस लेन की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन, बारिश का खलल और प्रदूषण के चलते एनजीटी के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा।
25 दिसंबर से टोल देना होगा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को एक अप्रैल से जनता के लिए खोल दिया गया था। तब से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बिना टोल दिए ही वाहन आ-जा रहे हैं। लेकिन अब 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए टोल देना पड़ेगा। इसी के साथ दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के आने-जाने पर भी पूर्णत प्रतिबंध लग जाएगा।