Nov
20
2018
By Raj Bahadur
RGANEWS
वजीरगंज थाना क्षेत्र में रेहड़िया गांव के पास आधी रात को भीषण हादसा हो गया। अनाचक आधी रात को चलती कार में आग लग गई और इस भीषण आग में कार व खुद को संभालने का मौका तक नहीं मिला।
बताते हैं घंटों रात के समय चालक धूं-धूंकर जलता रहा। कार में फंसा चालक जिंदा जल गया और मौके पर शव की राख बन गई। देररात पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो चालक पूरा जल गया था। ऐसे में चालक की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
News Category:
Place: