

RGAन्यूज़
बिजनौर के नगीना में डिस्ट्रिक फिटनेस बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से नगीना नगर के एक बैंक्वेट हाल में सोमवार रात हुई यूपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों में लगभग 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया। मिस्टर यूपी खिताब के लिए कड़ा मुकाबला हुआ
बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: अफजाल को मिस्टर यूपी का खिताब
बिजनौर, यूपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जिले के नजीबाबाद निवासी अफजाल खान ने मिस्टर यूपी का खिताब अपने नाम किया। जबकि मसल्समैन का खिताब मुजफ्फरनगर के मोहम्मद अहसान को मिला।
चैंपियनशिप में 70 प्रतियोगियों ने लिया भाग
डिस्ट्रिक फिटनेस बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से नगीना नगर के एक बैंक्वेट हाल में सोमवार रात हुई यूपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों में लगभग 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया। 55 किलोग्राम वर्ग में मुजफ्फरनगर के मुशर्रफ, 60 किग्रा वर्ग में मेरठ के इंतजार, 65 किग्रा वर्ग में मुजफ्फरनगर के अहसान 70 किग्रा वर्ग में रामपुर के शादाब अहमद खान व मेरठ के अफजल, 75 किग्रा वर्ग में मुरादाबाद के राहुल, 80 किग्रा वर्ग में नजीबाबाद के अफजाल खान, 85 किग्रा वर्ग में नोएडा के अनीस अली व 90 किग्रा वर्ग में मेरठ के सरफराज ने प्रथम स्थान प्राप्त
मिस्टर यूपी के लिए हुआ कड़ा मुकाबला
मिस्टर यूपी के खिताब के लिए प्रतियोगियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें नजदीकी कड़े मुकाबले में नजीबाबाद के अफजाल खान ने मिस्टर यूपी का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि बसपा नेता इंजीनियर ब्रजपाल सिंह ने विजेताओं को शील्ड प्रदान की। चैंपियनशिप के आयोजक डिस्ट्रिक फिटनेस बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रियासुदीन उस्मानी, अध्यक्ष राशिद मुल्तानी, उपाध्यक्ष जफर मुल्तानी, सचिव सुशील गुप्ता गोल्ड फिटनेस जिम के ट्रेनर सुऐब खान ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोल्ड जिम ट्रेनर शोएब खान, राकिब, आरिफ, शाहनवाज मालिक, रवि कश्यप, विकास, यामीन, मकसूद अली, इसरार अहमद, सुनील, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में अल्ताफ अहमद, जनरल सेक्रेटरी यूपी बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन डा. नजमुन नबी, अध्यक्ष यूपी बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन शाहनवाज सिद्दीकी, मीनू कौर नोएडा, परवेज आलम, नईम खान आदि शामिल रहे।