मजीठिया पर एफआईआर से चढ़ा सियासी पारा; सिद्धू ने बताई बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम बादल बोले- यह बदले का काम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके पूर्व मंत्री ब्रिकम मजीठिया को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जब भरोसेयोग्य अधिकारियों के हाथ में पावर आ गई तो पहली बड़ी कार्रवाई 

पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की फाइल फोटो।

चंडीगढ़ ड्रग्स केस में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर केस दर्ज करने के मामले में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके उन्हें आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ड्रग्स मामले में पहली बड़ी कार्रवाई किए जाने का श्रेय लेने की कोशिश की हैं। सिद्धू ने अपने ट्वीट में बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर पर भी निशाना साधा है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इसे बदलाखोरी से की गई कार्रवाई बताया है। सिद्धू पिछले दो-तीन महीने से इकबाल प्रीत सिंह सहोता की जगह सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी बनाने पर अड़े हुए थे। कुछ दिन पहले ही जब सरकार ने डीजीपी बदला तो चट्टोपाध्याय ने इतनी बड़ी कार्रवाई कर दी।द्धू ने अपने ट्वीट में इसका श्रेय लेते हुए कहा है कि वह पिछले साढ़े पांच साल से यह लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चार साल तक मजीठिया के खिलाफ ईडी व एसटीएफ की रिपोर्ट पर कार्रवाई न करने चलते मामला ठप पड़ा था। जब भरोसेयोग्य अधिकारियों के हाथ में पावर आ गई तो पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के मुख्य आरोपित के खिलाफ फरवरी, 2018 की एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया है। मैं पिछले चार साल से इसकी मांग कर रहा था। यह उन सभी ताकतवरों के मुंह पर तमाचा है, जो पंजाब की आत्मा के मुद्दे पर सालों से साेते र

उन्होंने कहा कि जब तक ड्रग माफिया के मुख्य आरोपित को मिसाली सजा न मिले, तब तक इंसाफ नहीं मिलेगा। सिद्धू ने कहा कि यह तो बस एक पहला कदम है, लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक सजा नहीं दी जाती। उन्होंने यह भी कहा कि हमें ईमानदार और धर्मी लोगों को चुनना चाहिए और नशा तस्करों और उनके संरक्षकों से दूर रहना चाहिए। बता दें कि सोमवार देर रात ही पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें

भाजपा ने महंगाई और कूड़े के ढेर के सिवाय कुछ नहीं दिया : जरनैल

 

कई वर्ष से सिद्धू के निशाने पर रहे हैं मजीठिया

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.