कपूरथला में भीड़ के हाथों मारे गए युवक का वीडियो आया सामने, पैरों में घुंघरू बांधे दिखा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कपूरथला में बेअदबी के आरोप में भीड़ के हाथों से मारे गए युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक ने पैरों पर घुंघरू बांधे हुई है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई 

कपूरथला में मारा गया युवक, जिसके पैरों में घुंघरू बंधें हैं।

कपूरथला। जिले में गांव निजामपुर में रविवार को बेअदबी के आरोप में भीड़ के हाथों मारे गए युवक की भी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन उसका भी एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक जिम के बाहर एक महिला ने शनिवार को बनाया था। युवक ने वही कपड़े पहने हुए हैं जो रविवार को पहने हुए थे।

युवक के पैरों में घुंघरू बंधे हुए हैं और एक हाथ में कृषि औजार खुरपी पकड़ी हुई है। नकली जेवरों जैसी कोई चीज सिर पर बांध रखी है। महिला उससे पूछती है कि आप कृष्णा बने हो तो युवक मुस्कुराकर चला जाता है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो कांजली रोड पर जिम के बाहर का है। इस क्षेत्र के सीसीटीवी की जांच की जाएगी। आइजी जालंधर रेज गुरिंदरजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामला संवेदनशील है, इसकी जांच जारी है।

पटना की महिला का मृतक को भाई बताने का दावा गलत

कपूरथला की घटना के बाद सोमवार को पटना से सुहानी नाम की एक महिला ने पंजाब पुलिस को फोन कर दावा किया कि ‘मृतक मेरा भाई’ है, लेकिन बाद में उसका दावा गलत निकला। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि महिला ने फोन करने के बाद अपने भाई की तस्वीर और कुछ दस्तावेज वाट्सएप पर भेजे। जिनकी जांच कर महिला से फोन पर दोबारा बात की गई तो उसने कहा कि उससे गलती हुई है। मृतक उसका भाई नहीं है, क्योंकि उसके भाई का रंग गोरा है जबकि मृतक का रंग सांवला है। सुहानी ने कहा कि उसने सुबह अखबारों में फोटो देखी तो उसे लगा कि मृतक युवक उसका भाई अंकित कुमार है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसका भाई जीवित है ।

आरोपित को एसजीपीसी को सौंपना चाहते थे

गांव निजामपुर के पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह ने कहा कि गांव के लोग आरोपित युवक को एसजीपीसी को सौंपना चाहते थे परंतु बाहर से आए कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों ने गांव वालों की एक नहीं सुनी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.