

RGAन्यूज़
लुधियाना में मांगों को लेकर किसान डीसी आफिस में घुस गए। किसान सभी अफसरों के दरवाजों के बाहर बैठ गए। किसानों ने डीसी दफ्तर के अंदर सभी दरवाजों पर अपना कब्जा कर लिया है। किसी को अंदर बाहर आने जाने नहीं दे रहे हैं
लुधियाना में मांगों को लेकर डीसी आफिस के अंदर घुसे किसान।
। लुधियाना में मांगों को लेकर किसान डीसी आफिस में घुस गए। किसान सभी अफसरों के दरवाजों के बाहर बैठ गए। किसानों ने डीसी दफ्तर के अंदर सभी दरवाजों पर अपना कब्जा कर लिया है। किसी को अंदर बाहर आने जाने नहीं दे रहे हैं। वहीं उन्होंने चन्नी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों को अंदर घुसते देखते हुए पुलिस ने डीसी आफिस के मुख्य दरवाजे बंद कर दिए। किसानों ने कहा कि वह पंजाब सरकार के खिलाफ चार दिन डीसी आफिस के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, किसानों पर दर्ज पर्चे भी रद नहीं किए है, गन्ने का भाव पूरा नहीं मिल रहा है। सरकार ने 360 रुपये रेट किया था लेकिन मिल वाले 325 रुपये में ले रहे हैं। किसानों ने ऐलान किया कि वह यहां पर धरना देंगे। उन्होंने पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। किसान नेता सौदागर सिंह ने कहा कि सरकार समझ ले कि किसान अपनी मांग मन
दोपहर बाद किसान डीसी आफिस के बाहर आ गए लेकिन उन्होंने गेट को बंद कर बाहर ही धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि केवल महिला कर्मचारियों को ही आफिस से बाहर आने देंगे बाकी कोई भी बाहर नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अफसर हो किसी को भी अंदर जाने नहीं देंगे। किसानों ने ऐलान किया की 24 तारीख तक वह यहीं पर डटे रहेंगे। अंदर आफिस में कर्मचारियों व अफसरों को लंगर भी देंगे। सिर्फ बीमार कर्मचारियों को ही बाहर जाने दिया जाएगा।