RGAन्यूज़
लुधियाना में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप होकर रह गया है। रेल अधिकारी बताते हैं कि अमृतसर के पास किसानों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है जिसके चलते कोई भी ट्रेनों का आवागमन नहीं हो रहा
लुधियाना में किसान आंदोलन के चलते सुनसान पड़ा रेलवे स्टेशन।
। पंजाब में चार जगहों पर किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। लुधियाना रेलवे स्टेशन सुबह से वीरान पड़ा है। कोई भी ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची है। दिल्ली और अमृतसर दोनों तरफ से आने जाने वाली ट्रेनें बंद हैं। रेल अधिकारी बताते हैं कि अमृतसर के पास किसानों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है। इसके चलते ट्रेनों का आवागमन नहीं हो रहा है। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह लोग ट्रैक पर डटे रहेंगे। फिरोजपुर रेल मंडल से सीनियर अधिकारियों की टीम किसानों से बातचीत करने पहुंची लेकिन वह लोग किसी भी शर्त पर ट्रैक को खाली करने को तैयार नहीं है
ट्रेनों का आवागमन ठप हो जाने से लुधियाना रेलवे स्टेशन सुनसान पड़ा हुआ है। भारी संख्या में यात्री अपने टिकट को कैंसिल करवा वापस घर लौट गए हैं। जिन यात्रियों का यहां घर या रहने की व्यवस्था नहीं है वह स्टेशन परिसर में अपने सामान रखकर बैठे हुए हैं जबकि रेलवे पुलिस उन्हें भी रेलवे स्टेशन से जाने को कह रही है। स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है जबकि अंबाला रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन जारी है। सलारिया ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन स्थगित नहीं हो जाता तब तक ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है। भारी संख्या में यात्री लुधियाना रेलवे स्टेशन से अंबाला के लिए रवाना हो गए हैं ताकि वे वहां से ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य को जा
इस संबंध में यात्री राधे से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें समस्तीपुर (बिहार) जाना है लेकिन ट्रेन नहीं होने के चलते मुश्किल में है। यात्री राजकुमार ने कहा कि उन्हें दरभंगा जाना है लेकिन ट्रेनों का परिचालन ठप होने से उनका सफर अधर में लटक कर रह गया है। यात्री धर्मराज ने कहा कि उन्हें लखनऊ जाना है लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से टिकट वापस करवा कर वह सोच रहे हैं कि अब लखनऊ कैसे जाया जाए। यात्री शेर बहादुर ने कहा कि उन्हें गोरखपुर जाना है और ट्रेन नहीं होने के कारण अब टिकट कैंसिल करवा कर वह वापस अपने साथियों के कमरे में चले जाएंगे ताकि जब तक ट्रेन नहीं चलेगी तब तक वहां ठहर सके।