

RGAन्यूज़
लुधियाना में फिरोजपुर से लाकर शहर में गोमांस बेचने वाली बंगालन महिला तथा उसके दो सहयोगियों को पुलिस की सीआईए-3 टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है।
लुधियाना में गोमांस बेचते महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
, लुधियाना। लुधियाना में फिरोजपुर से लाकर शहर में गोमांस बेचने वाली बंगालन महिला तथा उसके दो सहयोगियों को पुलिस की सीआईए-3 टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में द पंजाब प्राहीबीशन आफ काओ स्लाटर एक्ट 1955 के तहत केस दर्ज करके मंगलवार अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि आरोपितों की पहचान मनोहर नगर स्थित कोमल दा बेहड़ा निवासी मोहम्मद शेख की पत्नी मुस्लिमा बीबी, शहीद बाबा दीप सिंह नगर की गली नंबर 3 निवासी मनप्रीत सिंह तथा हरमिंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित बाहर से गोमांस लाकर शहर में बेचने का अवैध कारोबार करते हैं। आज भी वाे लोग आटो रिक्शा नंबर पीबी 10 सीक्यू 1904 पर गोमांस लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर भारत नगर चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आटो रिक्शा की तलाशी लेने पर उसमें से 4 क्विंटल 19 किलो गोमांस बरामद हुआ।
इंस्पेक्टर जुनेजा ने कहा कि मंगलवार उस मांस के सैंपल लेकर जालंधर स्थित पशु पालन विभाग की लैबोरेटरी भेजा गया है। आरोपित महिला के खिलाफ पहले भी गोमांस तस्करी के आराेप में एक केस दर्ज है। आरोपित आटो रिक्शा पर ही फिरोजपुर से उक्त मांस लेकर आए हैं। उनसे की जा रही पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
चाइना डोर के 53 गट्टू समेत गिरफ्तार
गरेवाल कालोनी इलाके में घर के बाहर रख का खुलेआम चाइना डोर बेच रहे व्यक्ति को थाना टिब्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 53 गट्टू डोर बरामद की गई। अारोपित के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गरेवाल कालोनी की गली नंबर 4 निवासी रिंकू राजपूत के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शााम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित पाबंदी शुदा डोर बेचने का काम करता है। आज भी वाे अपने घर के बाहर रख कर चाइना डोर बेच रहा है। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया।