![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_12_2021-corona_22314858.jpg)
RGAन्यूज़
दून में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक युवक ने चिंता बढ़ा दी है। बसंत विहार निवासी यह युवक ओमिक्रोन संक्रमितों की फ्लाइट में उनके साथ आया
दून में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
देहरादून: दून में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक युवक ने चिंता बढ़ा दी है। बसंत विहार निवासी यह युवक ओमिक्रोन संक्रमितों की फ्लाइट में उनके साथ आया था। जानकारी मिलने पर स्वास्थ विभाग में उसके घर से सैंपल लिया है और युवक को आइसोलेट कर दिया गया है। सैंपल को कोरोना जांच के अलावा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित परिवार (पति कतर व पत्नी-बच्चा दुबई से लौटे हैैं) के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के सभी कान्टेक्ट ट्रेस किए जा रहे हैैं। उनके संपर्क में आई दो नौकरानी के सैैंपल कोरोना जांच को लिए गए हैैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित परिवार के साथ फ्लाइट में आए युवक को भी ट्रेस किया गया है। उसका स्वास्थ्य सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी निगरा
ऋषिकेश में अमेरिका से लौटा
ऋषिकेश में अमेरिका से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। व्यक्ति 17 दिसंबर को यहां लौटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे आइसोलेट कर दिया है। साथ ही सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं। विदेशियों को ट्रेस करने को पुलिस की मदद से कई टीम लगी हैं।