सड़क पर शव  रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर कराया अंतिम संस्कार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता प्रतापगढ़ सुभाष गौड़

प्रतापगढ़ ् थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा चिलावां  कोटिया मार्ग पर शव रख कर  लगाया जाम सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करवाया आपको बता दें थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चिलावां के जितेंद्र कुमार सन ऑफ रामनरेश की हत्या 24 दिसंबर लगभग शाम 6:00 बजे गांव में ही तेरहवीं का निमंत्रण खा कर लौट रहे थे नाले के बगल घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद जब लाश घर वापस आयी तो ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर कोटिया और चिलावां मार्ग पर  शव रख कर  जाम लगाने का प्रयास किया गया सूचना पर पहुंचे यशो आसपुर देवसरा सर्वेश सिंह परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार कराया  और 48 घंटे में हत्यारों को पकड़ने का दावा किया घटनास्थल पर ही हत्यारों का मोबाइल भी बरामद हुआ है उसी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.