अपनी हार सामने देख गलत वयानबाजी शुरू की

Raj Bahadur's picture

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर की विवादास्पद बयानबाजी को लेकर पलटवार करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार सामने देख प्रमुख विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान बब्बर की विवादास्पद बयानबाजी बताती है कि कमजोर और लाचार कांग्रेस को अपनी चुनावी हार का पूर्वाभास हो गया है। नतीजतन वह प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों पर उतर आयी है।" 

बब्बर द्वारा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की तुलना मोदी की वयोवृद्ध माता की उम्र से करने पर हुसैन ने कहा, "बब्बर का अपनी जुबान पर इसलिये नियंत्रण नहीं है, क्योंकि वह मूलत: अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं जहां किसी दृश्य में रीटेक की गुंजाइश होती है। लेकिन सियासत में ऐसी कोई गुंजाइश नहीं होती और जुबान फिसलने पर माफी मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।" 

 

उन्होंने कहा, "बब्बर ने अपने एक विवादास्पद बयान में प्रधानमंत्री को मनहूस कहा है जो इस देश की जनता का सीधा अपमान है।" पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिये गलियारा निर्माण के फैसले के मामले में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा श्रेय लिये जाने पर हुसैन ने कहा, "यह फैसला पंजाब के भाजपा और अकाली दल नेताओं की मांग के मद्देनजर हमारी केंद्र सरकार के सतत प्रयासों का नतीजा है।

सिद्धू को कम से कम करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान के मामले में अनुचित बयानबाजी नहीं करनी चाहिये।" उन्होंने कहा, "एक ओर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण सरहद पर भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं, तो दूसरी ओर सिद्धू को इस शहादत के लिये जिम्मेदार पाकिस्तान सेना के प्रमुख से गले मिलते देखा गया है।"

राफेल सौदे की कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के लिये "चौकीदार चोर है" के जुमले का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, "चोर मचाये शोर।" 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.