

RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली 26 दिसम्बर।आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था -काव्यधारा बरेली मंडल शाखा के तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड स्थित आजाद पैलेस में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेंद्र कमल आनंद जी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथिगण जाने -माने साहित्यकार डॉ महेश मधुकर व महाराष्ट्र से पधारे साहित्यकार डॉ शरदेंदु शुक्ल शारद, डॉ अरविंद धवल एवं प्रमेश लता पांडे रहीं।संस्था के राष्ट्रीय महासचिव दिग्गज साहित्कार श्री जितेंद्र कमल आनन्द एवं वरिष्ठ कवयित्री राज बाला धैर्य के संयुक्त संयोजन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ महेश मधुकर जी द्वारा वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम में साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' को 'काव्यधारा महारथी', प्रमेश लता पांडे को 'प्रज्ञा सम्मान', डॉ महेश मधुकर को 'काव्यधारा महारथी', डॉ. शालिनी शर्मा 'मुक्ता' को 'साहित्य मनीषी',डॉ अरविंद धवल को 'काव्यधारा महारथी', कमल सक्सेना को 'काव्यधारा महारथी' श्रीमती राजबाला धैर्य को 'प्रज्ञा सम्मान', श्री शरदेंदु शुक्ल शरद, को 'काव्य महारथी' सम्मान एवं डॉ गीता चौहान जी को 'प्रज्ञा सम्मान' से अलंकृत करते हुए उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेन्द्र कमल आनंद, श्री राम किशोर वर्मा एवं सचिव श्री उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में नगर एवं बाहर से आए कवियों ने अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ से देर शाम तक शमां बाँधे रखा।
कार्यक्रम में सर्वश्री रामकिशोर वर्मा, आनंद गौतम, उपमेंद्र सक्सेना एड., गीता मिश्र,ओंकार सिंह विवेक, सुभाष राहत बरेलवी, डॉ प्रीति हुंकार, राम कुमार भारद्वाज अफरोज,ठा. रामप्रकाश सिंह ओज, मनोज कुमार, पुष्पा जोशी प्राकाम्य, रागिनी गर्ग, राजवीर सिंह राज, सुरेंद्र अश्क़ रामपुरी, धर्मपाल सिंह चौहान धर्म, भारतेंदु सिंह , धीरज भटनागर उमेश तिरगुनायत बीना अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कमल सक्सेना किया।