

RGAन्यूज़
हाथरस जागरण संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियोंथानाध्यक्षो के साथ आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया ग
डीआईजी अलीगढ रेंज अलीगढ द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई
हाथरस,। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद हाथरस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
चुनाव को लेकर समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों, थानाध्यक्षो के साथ आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल, प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष मौजूद रहे । गोष्ठी के दौरान डीआईजी अलीगढ रेंज अलीगढ द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अन्तर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त लाइसेंस शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारक जिनकी अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर या लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग करने वालों व्यक्तियों को चिन्हित कर ऐसे लोगो का शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
दंगा निरोधी उपकरणों की रैंडम चेकिंग की जाय
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में पडने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की मैपिंग किये जाने के लिए सभी अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया, साथ ही चुनाव हेतु प्राप्त होने वाले अर्द्धसैनिक बल, अन्य फोर्स के ठहरने के स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया तथा अपने-अपने सर्किल के थानों पर जाकर शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई एवं दंगा निरोधी उपकरणों की क्रियाशीलता के सम्बन्ध में रैण्डम चैकिंग की जाये । इसके अतिरिक्त आगामी चुनाव के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उनपर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी उपलब्ध संसाधनो की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अवैध शराब के खिलाफ चलाएं अभियान
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामियां व एनबीडब्लू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, साथ ही राजपत्रित अधिकारियों पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद के ऐसे थानाक्षेत्र जो गैर जनपद के सीमावर्ती थाने हैं, उनके कार्यक्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ऐसे अराजक तत्व जो चुनाव में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से निरोधात्मक कार्यवाही हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।