![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_12_2021-srn_junior_doctors_22331198.jpg)
RGAन्यूज़
डाक्टरों ने यह कठोर कदम अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर दिल्ली में हुई कार्रवाई से आक्रोशित होकर उठाया। इमरजेंसी सेवाएं ठप होने से आकस्मिक स्थिति में त्वरित इलाज पाने के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। जो पहले से वहां भर्ती हैं उन्हें भीतर ही रखा गया।
ट्रामा सेंटर का मुख्य गेट बंद कराया, मेडिसिन इमरजेंसी से भी ड्यूटी छोड़ बाहर निकले
प्रयागराज, । नीट पीजी की काउंसिलिंग की मांग पर अड़े जूनियर डाक्टरों ने सोमवार शाम स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर, मेडिसिन इमरजेंसी, सर्जरी इमरजेंसी व इलेक्टिव आपरेशन थिएटर की सेवाएं बाधित कर दीं। सभी डाक्टर वार्डों से भी ड्यूटी छोड़ कर बाहर निकल आए और धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। इससे पूरे एसआरएन में चिकित्सा सेवा ठप हो गई।
दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गिरफ्तार से आक्राे
डाक्टरों ने यह कठोर कदम अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर दिल्ली में हुई कार्रवाई से आक्रोशित होकर उठाया। इमरजेंसी सेवाएं ठप होने से आकस्मिक स्थिति में त्वरित इलाज पाने के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। जो पहले से वहां भर्ती हैं उन्हें भीतर ही रखा गया। धरने पर बैठे डाक्टरों ने कहा कि पहले से भर्ती लोगों का इलाज मानवीयता के आधार पर करते रहेंगे लेकिन आने वाले नए लोगों को भर्ती न करके रेफर किया जा रहा है। जूनियर डाक्टरों की हड़ताल करीब एक महीने से चल रही है। इसमें कार्य बहिष्कार केवल ओपीडी और इलेक्टिव आपरेशन थिएटर से ही हो रहा था। सोमवार को दिल्ली में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आंदोलनकारी जूनियर डाक्टरों के राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। यह सूचना प्रयागराज आते ही जूनियर डाक्टर आक्रोशित हो उठे। देर शाम करीब एक सैकड़ा डाक्टर ट्रामा सेंटर पर जा पहुंचे ट्रामा सेंटर में चिकित्सा सेवा ठप कर मुख्य गेट बंद कर दिया गया। वहीं बैनर लगाकर सभी धरना प्रदर्शन करने लगे। इस बीच मेडिसिन इमरजेंसी, सर्जरी इमरजेंसी, आपरेशन थिएटर, वार्डों से भी जूनियर डाक्टर काम छोड़कर धरना प्रदर्शन में आ गए। ट्रामा सेंटर पर डाक्टरों ने खूब नारेबाजी की। कहा कि अत्याचार नहीं सहेंगे
रोगियों को नहीं कर रहे परेशान
हमारे ऊपर जुल्म हो रहा है। दिल्ली में पदाधिकारियों पर पुलिस कार्रवाई हुई यह अत्याचार है। रोगियों से पूरी संवेदना है, हम किसी को परेशान नहीं कर रहे, पहले से भर्ती लोगों का इलाज कर रहे हैं लेकिन किसी नए रोगी को भर्ती नहीं कर रहे हैं।
डा.अनवर अहमद सिद्दीकी, अध्यक्ष जूनियर डाक्टर एसोसिएशन
सीनियर डाक्टर कर रहे इला
नियर डाक्टरों को मौके पर भेजा है, धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों से बात की जा रही है। चिकितसा सेवा बाधित नहीं होने देंगे। दिल्ली में हुए लाठीचार्ज से डाक्टर आक्रोशित हैं। उन्हें शांत करने की कोशिश होगी, रोगियों का इलाज सीनियर डाक्टरों से शुरू करा रहे हैं।