![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_12_2021-criminals_arrested_22330562.jpg)
RGAन्यूज़
हरियाणा से आए इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ये तीनों जालसाज पिछले कई महीने से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र यहां से बनाकर व्हाटसप के जरिए हरियाणा भेज रहे थे। वहां इनके एजेंट उसका प्रिंट आउट निकालकर लोगों को पांट से दस हजार रुपए में दे देते थे।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ये फर्जीवाड़ा कर रहा है।
प्रयागराज,। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह से जुडे़ तीन लोगों को हरियाणा पुलिस ने छापेमारी कर सरायइनायत थाना क्षेत्र से उठाया औऱ अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ये फर्जीवाड़ा कर रहा है। हरियाणा के कई जिलों में इस गिरोह के द्वारा बनाए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बांटे गए हैं। इसकी भनक वहां की प्रशासनिक टीम को हुई तो इसकी छानबीन शुरू कर दी गई थी जिसके बाद गिरोह में शामिल प्रयागराज के जालसाजों की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई और यहां छापेमारी की गई।
वाट्स एप से भेजते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
हरियाणा में हिसार जनपद में हिसार थाने के इंस्पेक्टर विकास यादव अपनी टीम के साथ सोमवार को यहां सराय इनायत थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के उर्दीसरांय गांव निवासी श्याम बिंद व उसके भाई आकाश बिंद समेत रिठैयां गांव निवासी निर्भय यादव को उनके घरों से पकड़ लिया। उन तीनों से हरियाणा की पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। हरियाणा से आए इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ये तीनों जालसाज पिछले कई महीने से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र यहां से बनाकर व्हाटसप के जरिए हरियाणा भेज रहे थे। वहां इनके एजेंट उसका प्रिंट आउट निकालकर लोगों को पांट से दस हजार रुपए में दे देते थे। पकड़े गए लोगों के कब्जे से लैपटाप, कंप्यूटर मॉनिटर, मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। पकडे़ गए लोगों को अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाया जाएगा। वहां इनके जरिए और भी लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।