![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_12_2021-up_police_22330375.jpg)
RGAन्यूज़
UP Police ड्यूटी को लेकर सुभाषनगर के रामगंगा चौकी के सिपाही आपस में भिड़ गए। सर्दियों में रात में कोई ड्यूटी करने का तैयार ही नहीं था। लिहाजा इंस्पेक्टर ने चौकी के सभी आठ सिपाहियों को हटा दिया और नए सिपाही व हेड कांस्टेबल नियुक्त
बरेली में नाइट ड्यूटी लगाते ही आपस में भिड़े सिपाही, नजारा देख हैरान रह गए इंस्पेक्टर, जानिए आगे क्या हुआ
बरेली,। UP Police : ड्यूटी को लेकर सुभाषनगर के रामगंगा चौकी के सिपाही आपस में भिड़ गए। सर्दियों में रात में कोई ड्यूटी करने का तैयार ही नहीं था। लिहाजा, इंस्पेक्टर ने चौकी के सभी आठ सिपाहियों को हटा दिया और नए सिपाही व हेड कांस्टेबल नियुक्त कर दिये। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतेंद्र पाल सिंह ने ड्यूटी को लेकर आपस में विवाद के चलते हटाने की बात कही। हालांकि, थाने में लेन-देन को लेकर विवाद की चर्चा होती रही।
चौकी पर नए के साथ लंबे समय से भी कई सिपाही तैनात थे। आय दिन कोई न कोई विवाद सामने आता। शुक्रवार को सारी हदें पार हो गईं और सिपाही आपस में ही भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक, उस दिन चौकी इंचार्ज रामगंगा वीर सिंह छुट्टी पर थे। सुभाषनगर इंस्पेक्टर चौकी पहुंचे। चौकी में तैनात सभी आठ सिपाही व हेड कांस्टेबल को समझाया लेकिन, कोई मानने को तैयार न था।
हर कोई एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा था। रात में ड्यूटी करने के लिए कोई राजी न था। इसी के बाद इंस्पेक्टर ने चौकी से सभी सिपाहियों व हेड कांस्टेबल को हटाकर नए लोगों की तैनाती कर दी। चौकी से हटाए गए सिपाहियों व हेड कांस्टेबल को अलग-अलग चौकियों में भेजा जिससे दोबारा ऐसी स्थिति न
गंगसरा में बनेगी पुलिस चाैकी
शाहजहांपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के गंगसरा में ग्राम समाज की भूमि पर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। गंगसरा से थाने की दूरी दस किमी से अधिक होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता था। इसके अलावा आये दिन घटनाएं भी हो जाती थी। शाहजहांपुर पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगसरा कस्बे में पुलिस चौकी बनने से न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि क्षेत्र के लोगों को थाने के लिए भी दौड़ नहीं लगानी प
राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस चौकी के लिए भूमि की पैमाइश भी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक भी बीते दिनों की थी। इससे पहले यात्री टीनशेड में पुलिसकर्मी रुकते थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से पुलिस चौकी बनवाने में सहयोग मांगा।