![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_12_2021-nagar_nigam_meerut1_22331916.jpg)
RGA न्यूज़
मेरठ में नगर निगम के अधिकारियों ने एनइसी कंपनी द्वारा लगाई जा रही एलइडी स्क्रीन का निरीक्षण किया। प्रथम चरण में कंट्रोल रूम से सर्वर के माध्यम से तेजगढ़ी चौराहे कमिश्नरी आवास चौराहे और डिग्गी
मेरठ महानगर के चौराहे अत्याधुनिक सिस्टम से होंगे संचालित
मेरठ, । अब वह दिन दूर नहीं है, जब महानगर के चौराहे अत्याधुनिक इंटीग्र्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होंगे। न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि यातायात नियमों का पालन भी होगा। नगर निगम परिसर की दूसरी मंजिल पर आइटीएमएस( इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ) का कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। यहां पर बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर 24 घंटे चौराहों की इमेज लाइव रहेगी। जनवरी के पहले सप्ताह में टेस्टिंग शुरू हो जाए
कंट्रोल रूम में 55 इंच की छह एलइडी स्क्रीन लगाईं
सोमवार को नगर निगम निर्माण अनुभाग के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा, बिजली विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र वर्मा ने एनइसी कंपनी द्वारा लगाई जा रही एलइडी स्क्रीन का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में 55 इंच की छह एलइडी स्क्रीन लगाई गई हैं। जिनको एक स्थान पर जोड़कर बड़ी वीडियो वाल बनायी गई है। प्रथम चरण में कंट्रोल रूम से सर्वर के माध्यम से तेजगढ़ी चौराहे, कमिश्नरी आवास चौराहे और डिग्गी तिराहे को इसी सप्ताह लिंक कर दिया जाएगा। इन चौराहों पर मंगलवार से कंपनी ट्रैफिक सिग्नल के पिलर और कैमरे लगाने का काम शुरू करेगी। यह काम रात में किया जाए
तीनों चौराहों पर लगेंगे 33 कैमरे
तीनों चौराहों पर कुल 33 कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें 11 कैमरे 360 डिग्री पर घूमने वाले होंगे जबकि 22 कैमरे नंबर प्लेट की इमेज लेने वाले होंगे। जनवरी के प्रथम सप्ताह में तीनों चौराहों को लिंक करके टेस्टिंग शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था के शुरू होने पर यातायात नियमों का उल्लंघन भारी पड़ेगा। चौराहे पर गलत दिशा से आने-जाने और सिग्नल तोडऩे पर वाहनों का ई-चालान आटोमेटिक कट जाएगा।
सिस्टम के मुख्य बिंदु
09 कुल चौराहे शामिल हैं आइटीएमएस प्रोजेक्ट में।
03 चौराहे प्रथम चरण में जुड़ेंगे कंट्रोल रूम से।
28 करोड़ का है आइटीएमएस प्रोजेक्ट।
18 करोड़ से होना है सिविल वर्क।
10 करोड़ मेंटीनेंस में किए जाएंगे खर्च।