RGA न्यूज: मेरठ
मेरठ उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग के कई मामले के बीच समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने खरीद-फरोख्त के बड़े मामले को खोला है। मेरठ शहर सीट से विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने के लिए उनको दस करोड़ रुपया का ऑफर मिला था।
विधायक रफीक अंसारी ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें मेरठ भाजपा के विधायक तथा पूर्व विधायक की तरफ से क्रॉस वोटिंग करने पर दस करोड़ रुपया का ऑफर 10 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। रफीक ने मेरठ के भाजपा विधायक तथा पूर्व विधायक का नाम बताने से इन्कार कर दिया है। रफीक ने बताया कि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और पार्टीलाइन से हटकर कोई कार्य नहीं करते। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने का निर्देश मिला था, इसलिए उन्होंने बसपा प्रत्याशी को ही वोट दिया।