![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/download.jpeg)
RGA न्यूज़
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को पांच मामले आने के बाद मंगलवार को भी चार नए केस रिपोर्ट हुए हैं। न्यू ईयर का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो सावधानी पूरी बरतिए
आगरा में बढ़ते केसों के चलते कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।
आगरा, अब वाकई संभल जाने का वक्त आ गया है। लापरवाही छोड़नी होगी। सोमवार को पांच केस आने के बाद अगले ही दिन मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आगरा में चार मामले और आ गए हैं। अब यहां एक्टिव केस बढ़कर 14 हो चुके हैं। इधर पड़ोसी शहर दिल्ली और जयपुर का हाल भी बुरा है। जयपुर में मंगलवार को एक ही दिन में 75 केस रिपोर्ट हुए हैं। ये दोनों ही शहर ऐसे हैं, जहां से लोगों का रोजाना यहां आना-जाना लगा रहता है। इसलिए अगर नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो बेहद सावधान रहिएगा। संक्रमण फैलने में देर नहीं लगती। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25785 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25313 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। मंगलवार तक 2173786 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार तक 2167281 लोगों की जांच हो चुकी थीं। मंगलवार को एक दिन में कुल 6505 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.16 फीसद पर आ गई है। आगरा में अब तक 1576273 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
बढ़ा दिए जांच केंद्र
आगरा में बढ़ते कोरोना केसों के बाद कोविड जांच केंद्र फिर बढ़ा दिए गए हैं। अब जिला अस्पताल के अलावा 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर सैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर पहले से टीमें लगी हुई हैं। इसी तरह ताजमहल और किला पर भी सैंपलिंग चल रही है। अब शहर के प्रमुख मालों में भी सैंपलिंग शुरू की जाएगी। इन केंद्रों पर जांच कराने के बाद रिपोर्ट पाजीटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग खुद फोन पर सूचित करेगा। पोर्टल पर भी रिपोर्ट अपलोड की जाएगी। जल्द ही देहात के 18 सीएचसी पर भी जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी है
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
दिसंबर में ये है आगरा का हाल
01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक
04 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
06 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
07 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
08 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक
09 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
10 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
11 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25309 लोग हुए ठीक।
12 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
13 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
14 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
15 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
16 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25312 लोग हुए ठीक।
17 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25312 लोग हुए ठीक।
18 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
19 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
20 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25772, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
21 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25774, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
22 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
23 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक
24 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
25 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
26 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
27 दिसंबर 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25781, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
28 दिसंबर 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25785, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।