किसान व गरीबों के बैंक खाते में सीधे पहुंच रही रकम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

किरावली में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव

किसान व गरीबों के बैंक खाते में सीधे पहुंच रही रकम

आगरा। राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में किसान, गरीब और महिलाओं के बैंक खाते में सीधे रकम पहुंच रही है। किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं रह गई। केंद्र और राज्य की सरकार ही है, जिस पर कोई दाग नहीं लगा। पिछली सरकारों ने खूब घपले किए। वे किरावली में भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रधानमंत्री पर विश्वास जताने पर उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। कहा, आगे भी विश्वास की कड़ी टूटनी नहीं चाहिए।

जय राधामाधव मैरिज होम में आयोजित किसान सम्मेलन में भाजपा नेता डा. संजीव पाल सिंह ने राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने पर नेतृत्व का आभार जताया। जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों से सावधान रहने को कहा। संयोजक किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनिया रहे। संचालन यशपाल राणा ने किया। डा. अनिल चौधरी, महाराज सिंह, राहुल चौधरी, डा. नेम सिंह, प्रमोद चाहर, सोनू चौधरी, शिवराम शास्त्री, घंसू प्रधान, अमरपाल मुखिया, डोरीलाल, जुगेंद्र पहलवान, लवकुश पहलवान, जगदीश मौजूद रहे। चौमा शाहपुर में सीमेंटेड रोड का लोकार्पण

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.