![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-28agcd13_22335014_61558.jpg)
RGA न्यूज़
19 जनवरी को होने वाली महापंचायत में पहुंचने की अपील वक्ता बोले 14 को बनाई जाएगी मानव श्रंखला
उच्च न्यायालय खंडपीठ की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
आगरा, खंडपीठ की मांग को लेकर फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने 19 जनवरी को होने वाली महापंचायत में पहुंचने की अपील की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की बैठक फतेहाबाद के अधिवक्ताओं के साथ आयोजित की गई। अध्यक्षता मोहन सिंह ने और संचालन रमेश चंद्र पालीवाल ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया और संगठित होकर आंदोलन आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। बताया कि 14 जनवरी को मानव श्रंखला और 19 जनवरी को अधिवक्ताओं की महापंचायत होगी। बैठक में समिति के संयोजक अरुण सोलंकी, सचिव शैलेंद्र रावत, मेहताब सिह, केसी शर्मा, सुरेश कुमार कुशवाहा,भारत सिंह, जगवीर सिह, आरके नीलम, राम लक्ष्मण कुशवाहा, विशंभर दयाल शर्मा मौजूद रहे। आनंद पचौरी बने बाह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
बाह बार एसोसिएशन के चुनाव में आनंद प्रकाश पचौरी ने हरिओम पांडेय को 15 मत से शिकस्त दी है। वे पहले भी अध्यक्ष रह चुके है। कोषाध्यक्ष पद पर अजय पचौरी व धर्मवीर सिंह चौहान को बराबर मत प्राप्त हुए। आपसी सहमति से उन्हें संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को हुए मतदान में 85 मतदाताओं में से 84 ने वोटिंग की। अध्यक्ष के लिए आनंद पचौरी को 49, हरिओम पाडेय को 34 वोट मिले। एक मत निरस्त हुआ। कोषाध्यक्ष के लिए दोनों प्रत्याशियों को 41, 41 मत मिले। परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी राजेश यादव और गिरिजेश भदौरिया ने संयुक्त रूप से की। एसडीएम से खफा खेरागढ़ के अधिवक्ता, डीएम से मिले
एसडीएम खेरागढ़ प्रियंका सिंह की कार्यप्रणाली से खफा अधिवक्ताओं ने मंगलवार को डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एसडीएम के तबादले की मांग की है। मंगलवार को भी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि एसडीएम की मनमानी के चलते फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि अव्यवहारिक व हठधर्मिता के कारण कई वाद लंबित हैं।