RGA न्यूज़
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) की 2022 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई है। कालेजों में उपलब्ध सुविधाओं व आधारभूत सूचनाओं को बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जा चुका है।
यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई।
अलीगढ़ः माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) की 2022 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई है। कालेजों में उपलब्ध सुविधाओं व आधारभूत सूचनाओं को बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जा चुका है। केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा चुकी है। अब अफसरों को बोर्ड से जारी होने वाली प्रस्तावित केंद्रों की सूची का इंतजार है। इसके बाद हर परीक्षा केंद्र में विशेष चिकित्सकीय कक्ष की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
कोरोना ने फिर पसारे पांव, नए वैरिएंट से दहशत
कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे फिर दस्तक दे रहा है। विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन के संबंध में गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में अगर किसी प्रकार का संक्रमण होता है तो उनको परीक्षा से वंचित न किए जाने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है। परीक्षा केंद्र पर आने वाले किसी भी विद्यार्थी में सामान्य संक्रमण, वायरल इंफेक्शन, मौसमी बुखार या खांसी, जुकाम आदि लक्षण मिलते हैं तो उनको परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उनको विशेष चिकित्सकीय कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलवाई जाएगी। यहां उनको अन्य विद्यार्थियों से दूर बैठाया ही नहीं जाएगा बल्कि शुरुआती परीक्षण कर चिकित्सक की सलाह पर दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी विशेष चिकित्सकीय कक्ष तैयार करने के निर्देश जारी किए गए थे। मगर परीक्षाएं निरस्त होने के चलते ये व्यवस्था ज्यादातर केंद्रों में नहीं की जा सकी थी। डीअाइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बोर्ड से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद सभी में मेडिकल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन के साथ ही परीक्षा को कराया जाएगा।