RGA न्यूज़
संदीप की हत्या की खबर ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। उनके घर पर तो भारी संख्या में लोग जुटे ही थे। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से भी लोगों ने दुख जाहिर किया हैं
संदीप की हत्या की खबर ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
अलीगढ़ सदीप की हत्या की खबर ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। उनके घर पर तो भारी संख्या में लोग जुटे ही थे। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से भी लोगों ने दुख जाहिर किया है। इनमें ट्विटर पर ही करीब पांच सौ लोगों ने ट्वीट करके संदीप को श्रद्धांजलि दी है। अधिकतर लोगों ने गनर होने के बावजूद हत्या पर सवाल उठाया है। कुछ ने पोस्ट में रेस्ट इन पीस लिखते हुए श्रद्धांजलि दी है।
ऐसा था संदीप का सामाजिक दायरा
संदीप के सामाजिक दायरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के पांच मिनट में ही अलीगढ़ के लोगों पर एटा से फोन आने शुरू हो गए। एटा से लोगों ने अलीगढ़ में उनके परिचितों को फोन कर जानकारी दी। संदीप के अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के अंदर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जो लोग एटा व अलीगढ़ से दूर थे, उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। मंगलवार रात तक अलीगढ़ को टैग करते हुए 700 से अधिक ट््वीट किए गए। इनमें सिर्फ संदीप के नाम को लेकर 500 ट््वीट थे। इनमें लोगों ने घटना पर दुख जताया। कमेंट में संदीप के व्यक्तित्व की तारीफ की। देर रात यह सिलसिला चलता रहा। कई ट््वीट में पुलिस को भी टैग किया गया था। लोगों ने सवाल किया कि गनर के होते हुए घटना कैसे हो गई?
शासन ने लिया अपडेट
संदीप का कारोबार पूरे प्रदेश में फैला है। हत्या की खबर शासन तक पहुंची। शासन ने जिला स्तर पर अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम का अपडेट लिया है। जल्द पर्दाफाश करने को कहा है।
एसएसपी लखनऊ रवाना
एसएसपी कलानिधि नैथानी मंगलवार शाम को चुनाव संबंधी बैठक के लिए लखनऊ रवाना हो गए। बुधवार को लखनऊ में आयोग की बैठक होनी है। इसमें एसएसपी शामिल होंगे। वे फोन पर ही अपनी टीम को दिशा-निर्देश देते रहे।
हर अधिकारी को सौंपा काम
एसएसपी ने मंगलवार सुबह अपने आवास पर जिले की टीम को बुलाकर बैठक की। इसमें एसपी सिटी कुलदीप ङ्क्षसह गुनावत, सीओ प्रथम राघवेंद्र ङ्क्षसह, सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, सर्विलांस प्रभारी, एसओजी प्रभारी भी शामिल थे। एसएसपी ने एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया है। इनमें सीओ प्रथम व तृतीय, जनपद व नगर सर्विलांस स्वाट टीम, इंटीग्रेडेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी को लगाया गया है।
दुबई से अलीगढ़ लौटे भाई-बहन कोरोना संक्रमित, सकते में प्रशासन
एसपी सिटी ने किया मौका मुआयना
मंगलवार को कई बार पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानों पर जाकर पूछताछ की। एसपी सिटी भी दोपहर में पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से पूछताछ की। कुछ फल की ढकेल वालों से बातचीत की।