RGA न्यूज़
आज आलू 13-14 रुपये से बढ़कर 15-16 रुपये किलो तक हो गई। मटर जो मंगलवार को कुछ सस्ती हुई थी दाम फिर बढ़कर 30 से 35 रुपये किलो तक हो गया। प्याज का रेट 18 से 20 रुपये किलो हो गया है। फुटकर दाम में भी वृद्धि के आसार हैं।
बारिश ने प्रयागराज के सब्जी बाजार को प्रभावित किया है। आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
प्रयागराज, प्रयागराज में मंगलवार को बारिश हुई थी, बुधवार की भोर में भी रिमझिम बारिश हुई थी और मौसम भी खराब है। ऐसे में सब्जियों की आवक घट गई। इससे कई सब्जियों के थोक दाम में वृद्धि हो गई है। आलू के रेट में दो रुपये किलो, मटर के दाम में पांच रुपये किलो और प्याज के दाम में दो रुपये की वृद्धि हुई है।
आलू, मटर और प्याज महंगी हो गई है
आज आलू 13-14 रुपये से बढ़कर 15-16 रुपये किलो तक हो गई। मटर जो मंगलवार को कुछ सस्ती हुई थी, दाम फिर बढ़कर 30 से 35 रुपये किलो तक हो गया। प्याज का रेट 18 से 20 रुपये किलो हो गया है। इससे फुटकर दाम में भी वृद्धि होने के आसार हैं। सोमवार को टमाटर, गोभी के थोक दाम में वृद्धि हुई थी। मंगलवार को रेट कुछ गिर गया था। मंडी में मटर का रेट 18-20 रुपये से लेकर 25 रुपये किलो, टमाटर का दाम 30 से 35 रुपये किलो, पत्ता गोभी का रेट 15-16 और फूल गोभी 10 से 12 रुपये किलो थी।
पिछले सप्ताह इस रेट में थी सब्जियां
पिछले सप्ताह में शनिवार को बैगन का थोक रेट आठ से 10 रुपये किलो, टमाटर की कीमत में 20-22 रुपये किलो था। पांच दिन पहले आलू और प्याज की कीमतों में 100-100 रुपये कुंतल की वृद्धि हुई थी। इससे आलू का दाम 13-14 रुपये किलो और प्याज का रेट 24-25 रुपये किलो हो गया था।
सब्जियों का फुटकर दाम
सोने का रेट स्थिर हो गया है, सराफा बाजार में चांदी के दाम में आई गिरावट
फुटकर में मटर 40 रुपये किलो, टमाटर का रेट भी 40 रुपये किलो, सोया, मेथी, बथुआ, पालक 20 रुपये किलो, मूली 14 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो है। फूल और पत्ता गोभी का दाम पांच से लेकर 15 रुपये तक है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम होने से आलू, मटर और प्याज के दाम में व़द्धि हुई है।