![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-misdeed_accused_arrested_22335209.jpg)
RGA न्यूज़
प्रयागराज में महिला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित अवनीश कुमार पटेल उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। वह उन्नाव जनपद के बारा सगवर थानांतर्गत कंधियानी गांव का रहने वाला है। उस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म आरोपित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उन्नाव निवासी युवक को गिरफ्तार किया।
प्रयागराज, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक से युवती की पहचान किसी मामले में धरना-पदर्शन के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। फिर मोबाइल पर दोनों की बात होने लगी। मामला शादी तक पहुंचा। शादी का सब्जबाग दिखाकर युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। हालांकि इसी बीच वह अपने वादे से मुकर गया तो बात पुलिस तक पहली
घेराबंदी कर महिला थाने की पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
मामला प्रयागराज जनपद का है। यहां महिला थाने की प्रभारी पूनम शुक्ला को जानकारी मिली कि दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपित नवाब युसूफ रोड के पास मौजूद हैं। वह बताए गए स्थान पर पहुंचीं और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अविनाश कुमार पटेल उर्फ रिंकू बताया।
आरोपित युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की करता है तैयारी
आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह यहां किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। शिक्षक भर्ती में भी उसने आवेदन कर रहा है। महिला थाना प्रभारी पूनम शुक्ला ने बताया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से अविनाश की कुछ समय पहले धरना-प्रदर्शन के दौरान जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे उनमें प्रेम संबंध हो गया।
युवती ने दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था
युवती ने कुछ समय पहले तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शादी का वादा कर अविनाश ने उससे कई बार दुष्कर्म किया। अब वह विवाह करने को तैयार नहीं है और धमकी दे रहा है। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी।
बार में छेडख़ानी, बवाल करने वाले अब तक फरार
प्रयागराज में हाई कोर्ट के समीप स्थित बैरल हाउस बार में छेडख़ानी और बवाल करने के आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कहा जा रहा है कि सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी को पकडऩे का प्रयास नहीं किया है। पुलिस की इस कार्यशैली से पीडि़त परिवार काफी परेशान है। बीते दिनों बैरल हाउस में एक युवती अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ आई थी। वहां उसके साथ छेडख़ानी और फिर विरोध पर उसके भाइयों की पिटाई करते हुए बवाल काटा गया था। मामले में हुसैन अंसारी और शानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।