![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-magh_mela_news_22334097_205253804.jpg)
RGA न्यूज़
कमिश्नर ने सुझाव दिया कि माघ मेला समाप्त होने से पहले संस्थाओं को मिली सुविधाओं का सत्यापन उन्हीं से कराएं। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति धीमी होने पर कमिश्नर ने चेतावनी दी कि यदि 31 दिसंबर तक कार्य पूरे नहीं हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।...
प्रयागराज, माघ मेला में संस्थाओं को दी जानेे वाली सुविधाओं की क्रास चेकिंंग होगी। क्योंकि हर साल इसमें गड़बड़ी होती है और इसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ता है। मेला प्रशासन संस्थाओं को जो सुविधाएं आवंटित करता है, कई बार एजेंसियां उसकी सप्लाई नहीं करती लेकिन प्रशासन से बिल पूरा लेती हैं। इसलिए कमिश्नर ने अब सुविधाओं की क्रास चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी के सभी कार्य 31 दिसंबर तक न पूरे हुए तो होगी कार्रवाई
कमिश्नर संजय गोयल की अध्यक्षता में माघ मेला 2022 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को मेला कार्यालय स्थित आइट्रिपलसी सभागार में हुई। इस दौरान कमिश्नर ने सुविधा पर्चियों के सत्यापन कराने का सुझाव दिया। कमिश्नर ने सुझाव दिया कि माघ मेला समाप्त होने से पहले संस्थाओं को मिली सुविधाओं का सत्यापन उन्हीं से कराएं। उसके बाद थर्ड पार्टी या मेला प्रशासन की टीम भी सत्यापन करें। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 दिसंबर तक कार्य पूरे नहीं हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि नदियों के पानी की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाए रखने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम नालों के पानी की सैंपलिंग करें। इसकी रिपोर्ट मेला अधिकारी के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करें। कहा कि पानी की स्वच्छता बनाए रखने में कोताही नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पुलिस थानों एवं चौकियों में अति शीघ्र शौचालयों का निर्माण कराएं। बैठक में मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय, उप जिला अधिकारी संत कुमार आदि थे।