![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-fire_in_padmavat_express_train_22335059.jpg)
RGA न्यूज़
डाउन लाइन की पदमावत एक्सप्रेस के कोच में आग नहीं लगी थी। उसमें ब्रेक जाम होने से चिंगारी उठी थी। पिलखुआ में करीब एक घंटे तक रोककर ब्रेक दुरुस्त किए गए। इस वजह से ट्रेन बरेली जंक्शन पर 46 मिनट की देरी से पहुंची
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एक कोच से धुआं निकल रहा है
बरेली, डाउन लाइन की पदमावत एक्सप्रेस के कोच में आग नहीं लगी थी। उसमें ब्रेक जाम होने से चिंगारी उठी थी। पिलखुआ में करीब एक घंटे तक रोककर ब्रेक दुरुस्त किए गए। इस वजह से ट्रेन बरेली जंक्शन पर निर्धारित समय 00.52 बजे की जगह 1 बजकर 40 मिनट पर 46 मिनट की देरी से पहुंची। पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलकर प्रतापगढ़ तक जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर यात्रियों ने वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एक कोच से धुआं निकल रहा है।
हर्षा चंवानी नाम की यूजर ने लिखा कि एक पदमावत एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे आग लग गई। उन्होंने बताया कि समय रहते लोग ट्रेन से उतर गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार देर रात यह सूचना रेलवे के आला अधिकारियों तक पहुंची तो ट्रेन को पिलखुआ स्टेशन पर रोका गया। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो आग लगने की सूचना गलत निकली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के सीनीयर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ब्रेक जाम होने की वजह से चिंगारी और धुआं निकला था।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा पर किया प्रहार, बोले- हम जनता को दे रहे हिसाब और अखिलेश झांसा
उन्होंने बताया कि सर्दी बढ़ने पर ब्रेक पाइप जाम होने से प्रेशर लीक होने की संभावना अधिक हो जाती है। प्रेशर अगर कहीं से लीक होगा तो ब्रेक जाम हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी समस्या आई थी उसको ठीक करने के बाद ही ट्रेन को आगे की लिए रवाना किया गया।