

RGA न्यूज़
पूरनपुर नगर में बेखौफ चोरों ने किराने की दुकान से 65 हजार रुपये की नकदी और सामान सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। सुबह को वारदात का पता चलने पर खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया।
पीलीभीत में इस दरवाजे को तोड़कर बदमाशों ने किराने की दुकान से लाखों रुपये की चोरी की
पीलीभीत,पूरनपुर नगर में बेखौफ चोरों ने किराने की दुकान से 65 हजार रुपये की नकदी और सामान सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। सुबह को वारदात का पता चलने पर खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां निवासी राहत कुरैशी की पूरनपुर धनाराघाट मार्ग पर भगवंतापुर चुंगी के पास टीआरटी इंटरप्राइजेज के नाम से किराने की दुकान है।
राहत ने बताया कि चोर मंगलवार की रात छत पर चढ़ गए और उन्होंने जीने में लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर लिया। चोर 10 तेल के पीपे, कई बोरा गुटखा, काजू बादाम, चीनी, सिगरेट के बड़े पैकेट और 65 हजार रुपये की नकदी सहित करीब 3.65 लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए। सुबह के समय दुकान खोलने पर उन्हें वारदात की जानकारी हुई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इसपर नगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने दुकान पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। चौकी इंचार्ज ने बताया जांच कर कार्रवाई की जा रही है।