बरेली में बादल और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी होगी बारिश, कल आसमान रहेगा साफ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

 कोहरे के बाद बादल और बारिश के काकटेल ने मौसम में खासा बदलाव कर दिया। बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को दिन में भी सर्दी का एहसास होता रहा। धूप न खिलने से लोग ठिठुरते नजर आए।

बादल छाने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर हुआ कम

बरेली, कोहरे के बाद बादल और बारिश के काकटेल ने मौसम में खासा बदलाव कर दिया। बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को दिन में भी सर्दी का एहसास होता रहा। धूप न खिलने की वजह से दिन में भी लोग ठिठुरते नजर आए। दो दिन पहले तक धूप खिलने पर लोगों को दिन में सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था, जबकि रात का तापमान कम होने से लोगों को रात के दौरान सर्दी जरूर सता रही थी।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासा अंतर था, लेकिन बादल छाने से जहां अधिकतम तापमान कम हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ गया। ऐसे में लोगों को रात के दौरान सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन दिन में सर्दी ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। सर्दी की वजह से लोग जैकेट, मफलर, टोपा आदि पहने नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में काफी कमी आई। अधिकतम तापमान सामन्य से चार डिग्री सेल्सियस कम होकर 16.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 9.3 डिग्री सेल्सियस पर 

आज बारिश की संभावना, कल साफ रहेगा मौसमः पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से लखनऊ, बनारस, बरेली समेत अन्य इलाकों में दिन में बूंदाबांदी हुई। रात में भी हल्की बारिश हुई है। उन्होंने पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि बुधवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। गुरुवार से मौसम साफ हो जाएगा।

बूंदाबांदी में फुटपाथ दुकानदार भीगेः सड़क किनारे फुटपाथ पर या ठेले पर दुकान लगाने वालों को बूंदाबांदी ने परेशान कर दिया। दोपहर बाद बादल छाने के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसे में खुले आसमान के नीचे दुकानें लगाए लोगों ने तिरपाल आदि डालकर फुटपाथ पर रखे सामान को बचाया। हालांकि, इस दौरान वे खुद मामूली रूप से भीग गए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.