![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-yamuna_expressway_22335898.jpg)
RGA न्यूज़
खराब खड़े कैंटर में टकराईं थीं गाड़ियां आठ घायल। सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू करा दिया। घायलों में वाराणसी में तैनात एक एसडीएम की होंडा इमेज गाड़ी में सवार फालोवर व चालक शामिल हैं।
धुंध में दिखाई न देने से कैंटर में पीछे आ रही आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।
आगरा, यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहा आयशर कैंटर थाना बलदेव क्षेत्र खराब हो गया। कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से कैंटर में पीछे आ रही आधा दर्जन गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकराती चली गईं। इससे उनमें सवार आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और कुछ लोग गाड़ियों में फंसे रह गए। पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया
यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह आगरा की ओर जा रहा आयशर कैंटर थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन-126 के समीप खराब होने से खड़ा था। इसके बाद कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से पीछे आ रही ईको, होंडा इमेज, इनोवा और वैगनआर समेत पांच गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई। इससे उनमें सवार आठ लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराने पर उनमें सवार कई लोग गाड़ियों में फंस गए। जो जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पुलिस बल व एक्सप्रेस वे के रेस्क्यू कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू करा दिया। घायलों में वाराणसी में तैनात एक एसडीएम की होंडा इमेज गाड़ी में सवार फालोवर व चालक शामिल हैं। घायलों में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है
हादसे में यह हुए घायल
बिजेंद्र निवासी गांव रेजुआ (जलेसर) जिला एटा, ब्रजेश निवासी छडेरा सेक्टर 44 नोएडा, सोनू निवासी गांव नगला गिरधारी जिला आगरा, विनय निवासी जलेसर जिला एटा, आदिल निवासी नोएडा, आशीष निवासी दिल्ली, राजबली यादव व सोनू निवासी वाराणसी।