सेवा भारती कार्यालय पर हमले में एक और आरोपित दबोचा, दो अब भी पकड़ से बाहर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

नामजद दो आरोपितों को नहीं पकड़ सकी पुलिस। चार और आरोपितों को किया है चिन्हित। मोती कुंज में 26 दिसंबर को सेवा भारती कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला बोल दिया था। दूल्हे को जोड़ा दिलाने गए दो लोगों को भी भेजा जेल।

सेवा भारती कार्यालय हमले में नामजद दो आरोपितों को नहीं पकड़ सकी पुलिस।

आगरा, लोहामंडी के मोती कुंज में सेवा भारती कार्यालय पर हमले में एक और आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं, नामजद दो आरोपित चीना कुरैशी और हाजी भोलू को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

मोती कुंज में 26 दिसंबर को सेवा भारती कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला बोल दिया था। पथराव और मारपीट करके कार्यालय प्रभारी शिवम एवं वहां मौजूद कार्यकर्ताओं विकास गुप्ता, नरेंद्र, कौशल आदि को घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में हाजी भोलू और चीना कुरैशी काे नामजद जबकि 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, डकैती, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले में अनवर, अकबर, शकील, आरिफ, बंटू, राजा, मुईन, मोहसिन, राशिद व वकील को गिरफ्तार किया था। इन सभी को 27 दिसंबर को जेल भेज दिया। मामले में पुलिस ने एक और आरोपित भिल्ला उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर लोहामंडी सुनील कुमार सिंह के अनुसार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टीमों को लगाया गया है।

दूल्हे को जोड़ा दिलाने गए दो लोगों को भी भेजा जेल

सेवा भारती पर हमले के मामले में पुलिस कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत व भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने सवाल उठाया है।आरोप है कि दूल्हे को जोड़ा दिलाने गए अनवर व मोहिसन समेत छह लोग घटनास्थल पर नहीं थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसे लेकर बुधवार को मुस्लिम महापंचायत व भीम आर्मी का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा। उसने एसपी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस असली आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करे। वह दबाव में आकर किसी को अपराधी बनाकर जेल न भेजे। प्रतिनिधि मंडल में एमए काजमी, नदीम नूर, इरफान कुरैशी, अनिल कर्दम, सतीश संगम हाजी गुड्डू आदि शामिल थे

पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए, मांगे इन सवालों के जवाब

उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के नदीम नूर, भीम आर्मी व आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के अदनान कुरैशी ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया। इन संगठनों ने पुलिस से निम्न सवालों का जवाब मांगा है।

-जिन लोगों पथराव, डकैती, मारपीट के मामले में जेल भेजा है, उनके मोबाइल की काल डिटेल निकाली जाए। यह देखा जाए कि वह घटना के समय कहां थे। पुलिस माेहसिन, मुईन, राजा, अनवर व आरिफ की घटनास्थल पर मौजूदगी को साबित करे।

-पुलिस ने डकैती की धारा में कार्रवाई की है, वह घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज दिखाए। वह बताए कि मारपीट किस-किस ने की थी। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.