![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_12_2021-bihari_ji_in_vrindavan_22337928.jpg)
RGA न्यूज़
आज से तीन दिन चार पहिया वाहनों की वृंदावन में नो एंट्री। शहर के बाहर पार्किंग में खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन। एक जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगी वाहनों की एंट्री। हजारों श्रद्धालु होटल गेस्ट हाउस और आश्रमों में डेरा डालकर आध्यात्मिक आयोजनों के साथ नए साल का अभिनंदन करेंगे
नये साल की शुरूआत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं बिहारी जी।
आगरा। साल के अंतिम दो दिन और नए साल के पहले दिन बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा और आटो के जरिए गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस दौरान स्थानीय लोग आधार कार्ड दिखाकर अपने वाहनों के साथ प्रवेश पा सकेंगे। वाहनों की नो एंट्री के दौरान स्कूल बस और एंबुलेंस सेवा को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।
ठा. बांकेबिहारी की शरण में आध्यात्मिक रंग में रंगकर गुजर रहे साल को विदा और नए साल का अभिनंदन करने को देशभर के हजारों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डालने का मन बना लिया है। इन दो दिनों में शहर में हजारों श्रद्धालु होटल, गेस्ट हाउस और आश्रमों में डेरा डालकर आध्यात्मिक आयोजनों के साथ नए साल का अभिनंदन करेंगे। होटल, गेस्ट हाउस और आश्रम भी नए साल का अभिनंदन आध्यात्मिक रंग में करने की तैयारी कर चुके हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने व श्रद्धालुओं को वाहनों के जाम से मुक्ति दिलाने को पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के हर एंट्री पाइंट पर नाकेबंदी करके वाहनों को रोकने का पुख्ता प्लान तैयार कर लिया ह
यहां खड़े होंगे वाहन
यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों काे दारुक पार्किंग, उपमंडी समिति पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। जबकि मथुरा से आने वाले वाहनों को सौ शैया पार्किंग व आइटीआइ पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। जबकि छटीकरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को वैष्णोदेवी मंदिर, ओेमैक्स के सामने पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा, तो छोटे चार पहिया वाहनों को रुक्मिणी विहार बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। रुक्मिणी विहार गोलचक्कर पर भी पार्किंग व्यवस्था की गई है। सुनरख की ओर से आने वाले वाहनों को हरेकृष्णा आर्चिड के सामने भूखंड में पार्किंग दी जाएगी।