आगरा में बिगड़ी आबोहवा, एक्‍यूआइ क्रॉस कर गया 200 का आंकड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

आगरा में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। खराब स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता। बुधवार को 238 रहा एक्यूआइ मंगलवार को रहा था 179 पर। हवा में बढ़ी अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्र

आगरा में एक बार फिर वायु गुणवत्‍ता में गिरावट दर्ज की गई है।

आगरा, शहर में बुधवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब स्थिति में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 238 रहा, जो मंगलवार के एक्यूआइ 179 से अधिक था। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई।

बुधवार को लगातार तीसरे दिन आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता सबसे अधिक खराब रही। शाहजहां गार्डन और मनोहरपुर दयालबाग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

24 दिसंबर, 247, खराब

25 दिसंबर, 328, बहुत खराब

26 दिसंबर, 364, बहुत खराब

27 दिसंबर, 273, खराब

28 दिसंबर, 179, मध्यम

9 दिसंबर, 238, खराब

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार

संजय प्लेस, 389, 244, 149, 234

मनोहरपुर दयालबाग, 356, 276, 176, 245

आवास विकास, 381, 285, 197, 284

शास्त्रीपुरम, 351, -, -, 229

शाहजहां गार्डन, 345, -, 190, 245

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 12, 124, 94

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 34, 19

ओजोन, 6, 117, 56

अति सूक्ष्म कण, 178, 332, 234

धूल कण, 118, 262, 148

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 39, 53, 43

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 33, 38, 35

सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 3, 3

ओजोन, 8, 28, 21

अमोनिया, 10, 15, 12

अति सूक्ष्म कण, 174, 293, 245

धूल कण, 105, 125, 116

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 29, 127, 59

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 17, 59, 28

सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 17, 16

ओजोन, 7, 18, 12

अमोनिया, 11, 13, 12

अति सूक्ष्म कण, 179, 429, 284

धूल कण, 114, 353, 138

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 27, 67, 40

नाइट्रोजन डाइ-अाक्साइड, 19, 56, 28

सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 58, 22

ओजोन, 1, 31, 22

अमोनिया, 5, 7, 6

अति सूक्ष्म कण, 147, 353, 229

धूल कण, 110, 212, 1

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 58, 110, 73

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 28, 153, 55

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 14, 10

ओजोन, 1, 106, 74

अमोनिया, 12, 20, 14

अति सूक्ष्म कण, 131, 325, 245

धूल कण, 96, 161, 119

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.