आप भी जानिए, जीएसटी में पंजीयन कराने पर मिलता है 10 लाख का दुर्घटना बीमा लाभ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी में पंजीयन कराने पर 10 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा का लाभ बिना प्रीमियम जमा किए व्यापारियों को मिलेगा। यह लाभ मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलता है। कंपोजिशन स्कीम के बारे में भी अवगत कराया गया।

पंजीयन कराने पर 10 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा का लाभ बिना प्रीमियम जमा किए व्यापारियों को मिलेगा।

प्रयागराज, जीएसटी में पंजीयन कराने के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने के मकसद से वाणिज्यकर विभाग द्वारा मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव और आरएन वर्मा द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जीएसटी पंजीयन, उसके लाभ और रिटर्न फाइलिंग के बारे में जानकारी दी गई।

बिना प्रीमियम जमा किए मिलता है बीमा लाभ

बताया गया कि पंजीयन कराने पर 10 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा का लाभ बिना प्रीमियम जमा किए व्यापारियों को मिलेगा। यह लाभ मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलता है। कंपोजिशन स्कीम के बारे में भी अवगत कराया गया। वहीं, सहायक श्रमायुक्त गौतम गिरि ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन डीएस तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर बालकृष्ण एवं आरती कुमारी, डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) एके गौतम के अलावा करीब 200 व्यापारी मौजूद थे

झूंसी क्षेत्र में आठ अवैध निर्माण किए गए सील

प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को झूंसी क्षेत्र में आठ अवैध निर्माणों को सील किया। अंदावा तिराहा के समीप अजायब सिंह पुत्र स्व. राधेश्याम, बंधवा ताहिरपुर में रामबाबू पाल, दूधनाथ पाल, पूनम गौतम पत्नी बिजेंद्र नाथ, संगीता देवी पत्नी दिलीप कुमार, चमनगंज में शिवदेवी वर्मा पत्नी ओम प्रकाश, गोकरण दास एवं उस्तापुर महमूदाबाद में पवन यादव द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माणों को सील किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अवर अभियंता राजेश अग्रवाल एवं सचल दल भी मौजूद था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.